केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और स्मृति ईरानी ने संभाला अपना-अपना कार्यभार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और स्मृति ईरानी ने संभाला अपना-अपना कार्यभार

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को महिला और बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। वही, वीके

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को महिला और बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। वही, केंद्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने भी आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। 
स्मृति ईरानी आज सुबह कार्यालय पहुंची तो उनका स्वागत मंत्रालय में सचिव वी सोम सुंदरम ने गुलदस्ता देकर किया। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यभार संभालने से पहले स्मृति ने पूर्व मंत्री मेनका गांधी से शनिवार को मुलाकात की थी और उनके साथ मंत्रालय के मुद्दों पर चर्चा की थी। बता दें कि इसी मंत्रालय में राज्यमंत्री देवाश्री चौधरी पहले ही कार्यभार संभाल चुके हैं।
1559546504 smriti1
इसके अलावा जनरल वीके सिंह के आज सुबह कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। 
1559546567 vk singh
बता दें कि जनरल वीके सिंह पिछली सरकार में विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री थे। वह गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।