केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की जुबान फिसली, नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की जुबान फिसली, नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री

नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कहा, बयान पर मचा बवाल

केद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय की जुबान सोमवार को फिसल गई और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘प्रधानमंत्री’ बता दिया। उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में लोगों को नौकरी देने का काम किया। इस दौरान उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री राय पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान जब राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बिहार में नौकरी देने के क्रेडिट लेने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री’ नीतीश कुमार का यह निर्णय था। तेजस्वी यादव तो लूट खसोट, भ्रष्टाचार,परिवारवाद से बाहर निकल ही नहीं सकते हैं। नीतीश कुमार ने अभी बिहार में नौजवानों को जो नौकरी और रोजगार देने का निर्णय लिया है, उसके लिए लोग जय-जयकार कर रहे हैं।

download 2024 11 04T145839 012

एक साथ 1 लाख 20 हज़ार 336 नवनियुक्त शिक्षक

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को इतनी समझदारी नहीं है कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री ही प्रधान होता है और उन्हीं के आदेश और निर्देश से कोई भी काम होता है। जिस समय ब‍िहार में नौकरियां दी गईं या अभी दी जा रही हैंं, उसमें नीतीश कुमार का निर्णय था। उल्लेखनीय है दो दिन पहले तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा था,शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं।

देश के इतिहास में पहली बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन दो नवंबर 2023 की ऐतिहासिक तारीख को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ 1 लाख 20 हज़ार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। उन्होंने आगे लिखा था कि अगस्त 2022 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 17 महीनों में पांच लाख नियुक्तियां कींं, तथा विभिन्न विभागों में तीन लाख से अधिक नियुक्तियाें की प्रक्रिया बढ़ाई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।