केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को मालाड मिठ चौकी फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद, इसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इस फ्लाईओवर के खुलने से शहर में यातायात की स्थिति में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी।
यह फ्लाईओवर शहर में ट्रैफिक के प्रवाह को सुगम बनाने और जाम की समस्या को हल करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इसके खुलने से आवागमन में आसानी होगी और वाहन चालकों को समय की बचत होगी।
जो कहा, सो किया! pic.twitter.com/thFmkWRSYe
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 11, 2025
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि पिछले दिनों बीएमसी मुख्यालय में अधिकारियों के साथ हुई तीसरी बैठक में मैंने अनुरोध किया था कि मिठ चौकी ब्रिज के दूसरे विंग का काम जल्द से जल्द पूरा हो और आज इसे जनता की सेवा में समर्पित कर अत्यंत आनंदित हूं। उन्होंने उस दिन जो कहा था उसे पूरा करके दिखाया।
पिछले दिनों @MyBMC मुख्यालय में अधिकारियों के साथ हुई तीसरी बैठक में मैंने अनुरोध किया था कि मिठ चौकी ब्रिज के दूसरे विंग का काम जल्द से जल्द पूरा हो, और आज इसे जनता की सेवा में समर्पित कर अत्यंत आनंदित हूँ। उन्होंने उस दिन जो कहा था उसे पूरा करके दिखाया।
मकर संक्रांति से पूर्व… pic.twitter.com/2vK32zgCmI
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 11, 2025
वाहन चालकों को समय की होगी बचत
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि मकर संक्रांति से पूर्व उत्तर मुंबई को उत्तम बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में मिठ चौकी ब्रिज के रूप में एक बड़ी सफलता मिली है, जिससे यहां यातायात सुगम होगा और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, उनके बहुमूल्य समय की बचत हो सकेगी। आने वाले दिनों में हमारी कोशिश है कि मलाड के परिवारजनों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में और अधिक आसानी हो, इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं।
दूसरा चरण शुरू होने के बाद नागरिकों को यातायात से मिलेगी बड़ी राहत
इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि मिठ चौकी फ्लाईओवर के पहले चरण का उद्घाटन पहले ही हो चुका है और दूसरा चरण शुरू होने के बाद नागरिकों को यातायात से बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही, कोस्टल रोड का काम भी जल्द ही पूरा होगा, जिससे मुंबई में घंटों लंबा सफर आसान हो जाएगा।