केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। एक के बाद एक बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमित होने की जानकारी धर्मेंद्र प्रधान में खुद ट्वीट कर दी।  
धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीव कर कहा, #COVID19 के लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। डाक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हूं और स्वस्थ हूं। ज्ञात हो कि धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के दूसरे मंत्री हैं जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मालूम हो इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। देश में हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन चार दीनों में कई बड़ी हस्तियां कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुकी हैं। बताते चले कि कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा  18,55,745 तक पहुंच गया है और 38,938 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस वायरस से अब तक 12,30,509 लोग ठीक हो चुके हैं।े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।