बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवत पसराइन चौक के समीप बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक गर्भवती महिला को गोली मार कर घायल कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए मुफसिल थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे चरगाहा निवासी सुकट पटेल का पुत्र लडडू उर्फ सुमित कुमार अपने पत्नी के साथ मोटर साइकिल से अपने ससुराल रामगढ़वा से अपने बहन व मामा के घर होते हुए अपने घर लौट रहा था।
इस दौरान बरवत पसराइन चौक के समीप बाईक सवार 3 अज्ञात अपराधियों ने गोली चलाई, जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगो के सहयोग से घायल महिला को बेतिया एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रहमानी अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गर्भवती महिला के बच्चे की मौत हो गई तथा चिकित्सकों के अनुसार घायल महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस कई एंगल से मामले को खंगालने में लगी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद अथवा दाम्पत्य जीवन से संबंधित है। जख्मी महिला की शादी 7 वर्ष पहले हुई थी तथा एक 5 वर्षीय बच्चा भी है।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।