'पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी भारतीयों का मस्तक ऊंचा हुआ', Operation Sindoor पर बोले राजनाथ सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘पीएम मोदी के मार्गदर्शन में सभी भारतीयों का मस्तक ऊंचा हुआ’, Operation Sindoor पर बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जताई खुशी

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि भारतीय सेना ने साहस और मानवीयता का परिचय देते हुए आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई ने देशवासियों का मस्तक ऊंचा किया और पहलगाम हमले का सटीक जवाब दिया।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों ने अभूतपूर्व साहस और बहादुरी का प्रदर्शन किया और पाकिस्तान तथा पीओजेके में आतंकी ढांचे को सटीकता से ध्वस्त कर नया इतिहास रचा। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई न केवल सतर्कता और सटीकता से की गई, बल्कि इसमें यह भी सुनिश्चित किया गया कि किसी नागरिक को कोई नुकसान न हो। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया, जिनके नेतृत्व में यह ऑपरेशन सफल रहा। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की हत्या हुई थी। रक्षामंत्री ने कहा कि भारत की सेना न केवल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है, बल्कि वह मानवीय मूल्यों को भी ध्यान में रखती है।

“नई इबारत लिखी गई है वीरता की” – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे जवानों ने सटीकता, सतर्कता और मानवता का परिचय दिया है। पूरी देश की ओर से मैं उन्हें बधाई देता हूं।” वह सीमा सड़क संगठन (BRO) की 50 परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों की यह कार्रवाई देश के हर नागरिक को गौरव का अनुभव कराती है।

विदेश सचिव का खुलासा हमला सामान्य स्थिति को खत्म करने की साजिश

विदेश सचिव का खुलासा: हमला सामान्य स्थिति को खत्म करने की साजिश

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पहलगाम हमले की बर्बरता अकल्पनीय थी। अधिकतर पीड़ितों को नजदीक से सिर में गोली मारी गई और यह सब उनके परिजनों के सामने हुआ। “इस हमले का उद्देश्य कश्मीर में लौट रही सामान्य स्थिति को विफल करना था,” उन्होंने कहा।

Operation Sindoor पर आज सुबह 10:30 बजे प्रेस ब्रीफिंग: रक्षा मंत्रालय

ऑपरेशन सिंदूर: 9 आतंकी शिविर तबाह, कोई नागरिक हताहत नहीं

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा, “स्थानों का चयन इस तरह से किया गया कि न किसी नागरिक की जान गई, न किसी नागरिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा।” कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस ऑपरेशन के विडियो भी साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।