अगस्ता वेस्टलैंड मामले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पूरक आरोप पत्र से जुड़े कुछ कथित तथ्य मीडिया में आने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में तय पराजय से ध्यान भटकाने के लिए चुनावी हथकंडे के तहत आरोप पत्र का एक ‘अप्रमाणित पेज’ लीक किया गया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि ईडी झूठ गढ़ने के लिए सरकार का ‘चुनावी ढकोसले’ का काम कर रही है, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला क्योंकि मोदी सरकार का जाना तय है। उन्होंने कहा, ”ईडी ने तथाकथित आरोप पत्र के एक अप्रमाणित पेज को ईडी ने चुनावी हथकंडे के तहत लीक किया है ताकि चुनाव में मादी सरकार की तय हार से ध्यान भटकाया जा सके।’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ”ईडी झूठ गढ़ने में सरकार के लिए चुनावी ढकोसले का काम कर रही है।”
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इटली की एक अपीली अदालत ने आठ जनवरी, 2018 को अगस्ता वेस्टलैंड से जुड़े दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों को यह कहते हुए बरी किया था कि हेलीकॉप्टर सौदे में कुछ गलत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर, 2018 के अपने 322 पृष्ठों के आदेश में मिलान (इटली) की उच्च अदालत ने अपने आदेश में इस बात को दोहराया कि किसी भारतीय अधिकारी को रिश्वत नहीं दी गई औेर सौदे में कुछ गलत नहीं पाया गया। मोदी सरकार इस मामने में पक्ष थी, लेकिन उसने अपील नहीं करने का फैसला किया।
अगस्ता वेस्टलैंड : ईडी के आरोपपत्र में मिशेल ने ‘एपी’ का जिक्र अहमद पटेल के लिए किया
सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार और ईडी कुछ भी कर लें, इस सरकार का जाना तय है क्योंकि जनता प्रधानमंत्री मोदी को पहले ही खारिज कर चुकी है। दरअसल, ईडी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत से कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल और अन्य आरोपियों को सौदे में रिश्वत के तौर पर 4. 2 करोड़ यूरो मिले थे।
जांच एजेंसी ने 3,000 पृष्ठों के अपने पूरक आरोपपत्र में मिशेल के कथित कारोबारी साझेदार डेविड सिम्स और उनके मालिकाना हक वाली दो कंपनियों – ग्लोबल सर्विसेज एफ जेड ई और ग्लोबल ट्रेडर्स – को भी नामजद किया है। ईडी ने जून 2016 में मिशेल के खिलाफ दाखिल मूल आरोप पत्र में कहा था कि उसे और अन्य को अगस्ता वेस्टलैंड से लगभग 225 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस पूरक आरोप पत्र में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के नाम भी उल्लेख किया गया है।