संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट दर्शाती है कि मोदी का विदेशी दौरा विफल साबित हुआ है : शिवसेना  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट दर्शाती है कि मोदी का विदेशी दौरा विफल साबित हुआ है : शिवसेना 

NULL

मुंबई : शिवसेना ने जम्मू – कश्मीर में हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशी दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि वे ‘‘ विफल ’’ साबित हुए हैं। जम्मू – कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघनों पर हाल में जारी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भाजपा के सहयोगी ने कहा कि यह दिखाता है कि मोदी के लगातार विदेशी दौरे का कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है और वास्तव में उनकी छवि खराब हुई है। रमजान के दौरान कश्मीर में एकतरफा संघर्ष विराम और श्रीनगर में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या को लेकर उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने राजग सरकार की आलोचना की।

शिवसेना के मुखपत्र ‘ सामना ’ के संपादकीय में लिखा गया है , ‘‘ भारत की आंतरिक सुरक्षा मजाक बनकर रह गई है। अयोध्या में अभी तक राम मंदिर नहीं बना है। भगवान राम ‘ वनवास ’ में हैं। लेकिन देश की सुरक्षा ‘ रामभरोसे ’ है। ’’ इसमें लिखा है , ‘‘ रमजान के दौरान जम्मू – कश्मीर में हिंसा , खून – खराबा और आतंकवादियों द्वारा हत्याओं के लिए सरकार जिम्मेदार है।

प्रधानमंत्री की आलोचना करते हुए शिवसेना ने कहा कि मोदी विदेशी दौरे में व्यस्त हैं और जम्मू – कश्मीर में लोग मारे जा रहे हैं। इसने कहा , ‘‘ पिछले चार महीने में कश्मीर में 400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं जिसमें अधिकतर जवान हैं। हमारे प्रधानमंत्री विदेशी दौरे में व्यस्त हैं जबकि रक्षा मंत्री पार्टी मामलों में फंसी हुई हैं। ’’ इसने कहा , ‘‘ कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे से देश की छवि दुनिया भर में सुधरी है लेकिन कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के बाद उनकी छवि को धक्का लगा है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।