उमा ने विपक्ष पर साधा निशाना , महागठबंधन को बताया ठगबंधन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमा ने विपक्ष पर साधा निशाना , महागठबंधन को बताया ठगबंधन

भाजपा की फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने समाजवादी पार्टी(सपा),बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के

भाजपा की फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने समाजवादी पार्टी(सपा),बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के महागठबंधन पर सीधा हमला करते हुए इस ठगबंधन करार दिया है।

झांसी -ललितपुर सीट से पार्टी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा के समर्थन में चिरगांव में शुक्रवार को आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सुश्री उमा भारती ने कहा कि जो सपा, बसपा, कांग्रेस ने गठबंधन किया है अपना काला धन बचाने के लिए गठबंधन किया है।

उन्होने सभा के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने योगा के माध्यम से 226 देशों को एक साथ योगा के माध्यम से पूरे विश्व को जोड़ने का काम किया। अपनी कूटनीति के तहत पड़सी देश पाकिस्तान एवं चीन को पूरे विश्व में अलग थलग कर दिया।

जानें ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितना है कैश? , नहीं है कोई पैतृक संपत्ति

पाकिस्तान को आंतकवादी देश घोषित होने में अमेरिका, रूस, जापान, इजराइल एवं फ्रांस सभी सम्पन्न देशों ने भारत का साथ दिया। एक साथ 101 सेटेलाइट अंतरिक्ष में छोडकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। केंद सरकार ने नोटबंदी करके भ्रष्टाचार पर कठोराघात किया और डिजिटल इण्डिया के माध्यम से ऑनलाइन पेपर लेस काम करके भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम किया।

उन्होंने लोगों से जातिवाद से ऊपर उठकर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की। सभा में अनुराग शर्मा की पत्नी श्रीमती पूनम शर्मा, बबीना विधायक राजीव पारीक्षा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, संतोष सोनी, विनोद नायक, सांसद प्रतिनिधि हनुमान सिंह नरवरिया, जिला मंत्री करुणेश वाजपेई, जगदीश कुशवाहा, श्रीमती मीरा रायकवार, श्रीमती प्रमोद कुमारी राजपूत उपस्थित रहे।

सुश्री उमा भारती ने बबीना ग्रामीण मंडल के बेदोरा गांव में भी जनसभा की जिसमें बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा बबीना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगत राजपूत गोपाल नारायण दुबे उपस्थित रहे। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि आज सपा के वरिष्ठ नेता और छावनी परिषद बबीना के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल बाल्मीकि पहलवान और कांग्रेस के पिछड़ मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनीष साहू और मुकेश मोदी भी आज भाजपा में शामिल हो गए यह जानकारी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।