उत्तराखंड की UCC नियम बनाने वाली समिति ने सीएम धामी को सौंपी रिपोर्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तराखंड की UCC नियम बनाने वाली समिति ने सीएम धामी को सौंपी रिपोर्ट

उत्तराखंड में यूसीसी की नियमावली का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। ड्राफ्ट बनाने वाली समिति के अध्यक्ष पूर्व

सीएम धामी ने यूसीसी लाने का किया था वादा

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा कि हमने चुनाव से पहले वादा किया था की सरकार बनाने के बाद हम यूसीसी लाएंगे। विधानसभा से पास होने और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी मिलने के बाद इसे अब राज्य में लागू किया जाएगा। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए नियमावली का ड्राफ्ट मिल चुका है। समान संहिता के क्रियान्वयन की तिथि के लिए मंत्रिमंडल की बैठक जल्‍द होगी, इसमें तय होगा कि कब इसको लागू किया जाएगा। मैंने शुरुआत में ही कहा है कि यह किसी के भी खिलाफ नहीं है। किसी को टारगेट करके नहीं लाया गया है और यह सब की समानता के लिए है।

FEATURE IMAGES 11

हम सबके लिए एक समान कानून लाएंगे- सीएम धामी

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम है। हर स्थान पर देवस्थान है, यह सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। देवभूमि के साथ साथ वीरभूमि भी है। प्रत्येक परिवार से कोई न कोई देश की सीमाओं की रक्षा में अपना योगदान दे रहा है। हमने पहले ही कहा था कि देवभूमि में हम सबके लिए एक समान कानून लाएंगे। कोई किसी पंथ का होगा, किसी वर्ग का होगा, किसी भी समुदाय का होगा। लेकिन मैं साफ कर दे रहा हूं कि ये कानून समानता पर आधारित है।

picsssss 89

सीएम धामी जल्द लेंगे फैसला

सीएम धामी ने आगे कहा की जल्द ही कैबिनेट बैठक बुला कर हम इस पर फैसला लेंगे। यह कानून सबके लिए हैं। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां यूसीसी होगा। सीएम धामी के अनुसार 9 नवंबर यानी राज्य स्थापना दिवस तक देवभूमि उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो सकता है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022 में उत्तराखंड समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने हेतु विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया था।

समिति द्वारा तैयार ड्राफ्ट राज्य विधानसभा में किया गया पास

विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार ड्राफ्ट को दिनांक 7 फरवरी, 2024 को राज्य विधानसभा में पास किया गया। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक 2024, 12 मार्च, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सहमति के बाद यह पारित हो गया था। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता विधेयक 2024 के नियमावली एवं क्रियान्वयन बनाए जाने की आवश्यकता के मद्देनजर सेवानिवृत्त आईएएस शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में नियमावली एवं क्रियान्वयन समिति गठित की गई है। राज्य सरकार द्वारा समान नागरिक संहिता अधिनियम को राज्य में प्रभावी रूप से लागू किया जाना प्रस्तावित है।

1406297600830wmk122

सीएम धामी को सौंपा गया अंतिम रिपोर्ट

यूसीसी नियम एवं कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष ने शुक्रवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अंतिम रिपोर्ट सौंप दिया। इस नियमावली में मुख्य रूप से चार भाग है। इसमें विवाह एवं विवाह-विच्छेद लिव-इन-रिलेशनशिप, जन्म एवं मृत्य पंजीकरण तथा उत्तराधिकार नियमों के पंजीकरण संबंधी प्रक्रियाएं शामिल है। जन सामान्य की सुलभता के मद्देनजर इस हेतु एक पोर्टल तथा मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है, जिससे कि पंजीकरण, अपील आदि की समस्त सुविधाएं जन सामान्य को ऑनलाइन माध्यम से सुलभ हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।