शिवराज का 'खाली कुर्सी' वाले बयान पर यू-टर्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिवराज का ‘खाली कुर्सी’ वाले बयान पर यू-टर्न

NULL

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आनंद व्याख्यान के दौरान जीवन में आनंद का महत्व बताया और प्रसंगवश हंसते हुए कहा कि ‘मुझे जल्दी जाना है, मेरी कुर्सी पर अब कोई भी बैठ सकता है।’  इस बयान से राज्य की सियासत गरमाने पर मुख्यमंत्री को एक ट्वीट करके न केवल सफाई देना पड़ी, बल्कि अपने बयान को ही मजाक करार दे दिया है।

मुख्यमंत्री के बयान पर विपक्षी दल कांग्रेस हमलावर हुई और कहा कि या तो शिवराज पद से हटाए जा रहे हैं या उन्हें अपनी हार का अहसास हो गया है। मुख्यमंत्री ने आनंद व्याख्यान में दिए बयान के लगभग पांच घंटे बाद ट्वीट किया, ‘कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गई कुर्सी को लेकर थोड़ा सा मजाक क्या कर लिया, कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए! चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया ।

दिल्ली से लौटने के बाद गुरुवार को शिवराज आनंद विभाग द्वारा प्रशासन अकादमी में आयोजित आनंद व्याख्यान में हिस्सा लेने पहुंचे। उन्होंने समय कम होने और अन्य कार्यक्रमों में जाने का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री की नाम-पट्टिका वाली खाली कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है, मैं जा रहा हूं लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है।’

मुख्यमंत्री के इस बयान के राजनीतिक हलकों में तरह-तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। शिवराज के इस बयान पर चुटकी लेते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को हटाया जा रहा है या वे यह सच स्वीकार कर चुके हैं कि अबकी बार-कांग्रेस सरकार।’ सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘मुख्यमंत्री ने 15 साल में जनता को कमतर ही समझ लिया। उनके साथ प्रचार का प्रपंच और पाखंड किया। अब जनता समझ गई आपके इस ‘पी’ को।’

प्रशासनिक अकादमी में दिए बयान के बाद सियासत गरमाने पर शिवराज ने ट्वीट किया, ‘कुछ नेता प्रदेश में सिर्फ चुनाव के समय दिखते हैं, बाकी समय अपने तुगलकी महलों में बिताते हैं। उनको लगता है कि कमनमैन को क्या पता चलेगा। एक फिल्म में मैंने सुना था, नेवर अंडरइस्टिमेट द पावर ऑफकॉमनमैन जनता को पता है कि कौन उनके साथ हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा।’

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।