महिला नक्सली समेत दो वर्दीधारी ढेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला नक्सली समेत दो वर्दीधारी ढेर

NULL

सुकमा : नक्सल आपरेशंस में सुकमा पुलिस को देर रात बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने नक्सल आपरेशंस में दो वर्दीधारी हार्डकोर नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस को ये कामयाबी चिंतागुफा थाना क्षेत्र के टोकनपल्ली इलाके में मिली है। मार गिराये गये नक्सलियों में एक महिला और एक पुरुष नक्सली है। दोनों नक्सलियों की पहचान पुलिस ने कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर एक पुलिस टीम को सर्चिंग पर भेजा गया था। सर्चिंग टीम में डीआरजी और एसटीएफ के जवान शामिल थे। टोकनपल्ली क्षेत्र में पहुंचते ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया, वहीं मौके का फायदा उठाकर बाकी नक्सली फरार हो गये।

जानकारी के मुताबिक कुछ और भी नक्सलियों को गोलियां लगी है, जो मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये। डीआईजी दक्षिण बस्तर पी सुंदरराज ने बताया है कि मुठभेड़ बीती रात टोकनपल्ली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के बाद नक्सली वर्दी में दो शव बरामद हुए, इनकी पहचान सन्नी उर्फ कंजाम लेक्खे और नंदा के रुप में की गई है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी यह दावा करती है कि,मुठभेड़ स्थल से देशी हथियार और विस्फोटक बरामद हुए है। पुलिस ने यह दावा किया है कि, महिला सन्नी नागाराम की एलओएस मेंबर थी,जबकि नंदा गंगुलावा का मिलिशिया सदस्य था। पुलिस दोनों के ही रिकॉर्ड की पतासाजी कर रही है, कैडर के हिसाब से एलओएस मेंबर पर एक लाख का ईनाम होता है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।