पत्थलगांव: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कांसाबेल थाना क्षेत्र के बटईकेला गांव में एक महिला और उसका नाती की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि सकिया (47) उसका पोता आकाश (10) रात एक कमरे में सो रहे थे।
इसी बीच अज्ञात हत्यारे ने दोनों की धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या की है। घर के अलग-अलग कमरे में सो रहे लोगों को सुबह इस हत्याकांड की जानकारी मिली थी। इस घटना की पुलिस को सूचना मिलने के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले ही सकिया के घर से 13 हजार रूपयों की चोरी होने की जानकारी मिली है। दोहरे हत्याकांड में पुलिस की टीम को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।