PM मोदी की बात पर ट्विंकल खन्ना ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी की बात पर ट्विंकल खन्ना ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर कही ये बात

NULL

नई दिल्ली : अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी और लेखिका एवं स्तंभकार ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में उनकी आलोचना को लेकर मोदी की ओर से की गई टिप्पणी को सकारात्मक रूप में लिया है। ट्विंकल ने कहा कि उन्हें इस बात पर प्रसन्नता है कि वह (मोदी) न सिर्फ उनके अस्तित्व बल्कि उनके काम से भी अवगत हैं।

मोदी ने ट्विकल के ट्विटर पर प्रधानमंत्री की नीतियों की आलोचना किये जाने का उल्लेख उनके पति एवं मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार को दिए साक्षात्कार में किया। प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार के दौरान मजाक में अक्षय से कहा कि उनके अपनी पत्नी के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते होंगे क्योंकि वह अपनी सारी भड़ास ट्विटर के जरिये उन (मोदी) पर निकाल लेती हैं। मोदी ने अक्षय से हिन्दी में कहा, मैं दुनिया की हलचल के बारे में जानने के लिये सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता हूं।

मेरी नजर आपके और आपकी पत्नी के ट्विटर अकाउंट पर भी रहती है। वे जिस प्रकार मुझपर भड़ास निकालती हैं उससे देखकर लगता है कि आपका पारिवारिक जीवन जरूर शांतिपूर्ण होगा। वह सारा गुस्सा मुझपर निकाल लेती हैं। मुझे लगता है कि मैं आपकी मदद करता हूं विशेषकर ट्विंकल जी के मामले में। ट्विंकल ने तुरंत इसपर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया, मैं इसे सकारात्मक रूप में देखती हूं। इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री न सिर्फ मेरे अस्तित्व से अवगत हैं बल्कि वह वास्तव में मेरे काम (लेखन) को पढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।