विजय दिवस पर 545 शहीदों को श्रद्धांजलि, घर-घर जाएंगे सेना के अधिकारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विजय दिवस पर 545 शहीदों को श्रद्धांजलि, घर-घर जाएंगे सेना के अधिकारी

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को विशेष सम्मान…

भारतीय सेना ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुए 545 सैनिकों के परिवारों से मुलाकात की योजना बनाई है। इस दो माह लंबे समारोह में सेना के अधिकारी घर-घर जाकर शहीदों के बलिदान को याद करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। यह पहल देशवासियों को सेना के साथ जोड़ने और वीरता को सम्मानित करने का प्रयास है।

भारतीय सेना 26वें कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में वीर जवानों की वीरगाथा और बलिदान की गूंज फिर से जीवंत करने को तैयार है। कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के 545 परिवारों से सेना के प्रतिनिधि मुलाकात करेंगे। कारगिल विजय दिवस यानी 26 जुलाई तक इन सभी शहीदों के परिजनों से मुलाकात की जाएगी। सेना के मुताबिक, 26 जुलाई तक चलने वाले दो माह लंबे समारोह में उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को भारत कारगिल विजय दिवस मनाता है। यह दिन वर्ष 1999 में ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता और दुश्मन से कारगिल की चोटियों को पुनः प्राप्त करने की याद में समर्पित है। यह दिन न केवल सैन्य जीत का प्रतीक है, बल्कि राजनीतिक, कूटनीतिक और सामरिक संतुलन का उदाहरण भी है। यहां भारत ने युद्ध को सीमित रखने की रणनीति अपनाते हुए वीरता और संयम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया था।

शहीद परिवारों से मिलेंगे सेना के प्रतिनिधि

इस वर्ष के कारगिल विजय दिवस समारोहों की विशेष बात यह है कि ये न केवल भारतीय सेना की वीरता को दर्शाएंगे, बल्कि इस समारोह में देशवासियों को भी साथ जोड़ेंगे। भारतीय सेना की ओर से पश्चिमी लद्दाख के दुर्गम क्षेत्रों में साहसिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो सेना के जुझारूपन और जनता के साथ गहरे जुड़ाव को दर्शाएंगे।

इस बार एक विशेष पहल के अंतर्गत एक विशेष आउटरीच ड्राइव शुरू की जा रही है, जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों के 545 परिवारों से उनके घर पर जाकर भेंट की जाएगी।

26 जुलाई को श्रद्धांजलि के साथ समाप्त होगा समारोह

सेना के प्रतिनिधि 25 राज्यों, 2 केंद्र शासित प्रदेशों एवं नेपाल में जाकर शहीद परिवारों को भारतीय सेना की ओर से कृतज्ञता पत्र, स्मृति चिह्न, एवं केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देंगे। साथ ही यदि परिवारों को किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उन्हें भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। सेना के मुताबिक इसके साथ-साथ, शहीदों से जुड़ी स्मृति वस्तुओं को भी एकत्र किया जाएगा, जिन्हें द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक में सम्मानपूर्वक स्थान दिया जाएगा। 26 जुलाई को कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास पर एक श्रद्धांजलि समारोह के साथ यह श्रृंखला समाप्त होगी। यह न केवल हमारे वीरों को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।