दिल्ली-जयपुर हाईवे का सफर होगा महंगा, आज से टोल की नई दरें होगी लागू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली-जयपुर हाईवे का सफर होगा महंगा, आज से टोल की नई दरें होगी लागू

अगर आप दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए है।

अगर आप दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सफर करने जा रहे है तो यह खबर आपके लिए है। जयपुर से दिल्ली पर टोल टैक्स को बढ़ा दिया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHA) ने रोड का रेनोवेशन करवाने के बाद 18 जनवरी को रात बजे से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। इसका सीधा असर गाड़ी चालकों की जेब पर पड़ेगा। इस हाईवे पर स्थित तीनों टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को ज्यादा टोल देना पड़ेगा।

ROAD

इन जगहों पर बढ़ा किराया

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक, ये दरें दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर बढ़ाई गई है। एक कार चालक को अब दौलतपुरा टोल बूथ पर 70 रुपये के बजाय 75 रुपये देने होंगे। इसी तरह मनोहरपुर टोल बूथ पर 80 रुपये के बजाय 90 रुपये और शाहजहांपुर टोल बूथ पर 170 रुपये के बजाय 190 रुपये देने होंगे।

ROAD 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।