शिक्षा में पारदर्शिता बहुत जरूरी : अभयानंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिक्षा में पारदर्शिता बहुत जरूरी : अभयानंद

NULL

पटना : शिक्षा में पारदर्शिता बहुत जरूरी है। पारदर्शिता के बिना छात्रों को सही दिशा नहीं मिल सकती। अभयानंद सुपर-30 ने आईआईटी मेन-2017 की परीक्षा में शामिल 29 छात्रों में से 27 छात्रों को क्वालीफाई करने का जिक्र कर सुपर-30 के निदेशक सह पूर्व डीजीपी अभयानंद ने कहा कि अभयानंद सुपर 30 की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी जिसमें 22 छात्रों में से 20 छात्र क्वालीफाई कर देश के भिन्न-भिन्न आईआईटी कॉलेजों में अध्ययनरत है।

संस्था का मुख्य उद्देश्य है गरीब व मेहनती छात्रों को अच्छा शिक्षा देना ताकि वे आगे चलकर कुछ ऐसा काम करें जिससे उनके परिवार का नाम रौशन हो। इसमें अभिभावकों का पूरा सहयोग मिल रहा है। इंजीनियरिंग क्षेत्र में क्वालीफाई कर रहे छत्रों को देखते हुए संस्थान इस वर्ष अभयानंद मेडिकल सुपर-30 के नाम से वर्ग संचालित किया हे।

इसके लिए पहले बैच में एडमिशन के लि ए संस्था द्वारा 12 मई को परीक्षा ली जायेगी। इस परीक्षा में सफल छात्र ही एडमिशन के हकदार होंगे। इस अवसर पर संसथा के गणित शिक्षक सह कॉर्डिनेटर पंकज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।