देश की सुरक्षा में प्रशिक्षु जवान अपना अहम योगदान दें : भूपेन्द्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश की सुरक्षा में प्रशिक्षु जवान अपना अहम योगदान दें : भूपेन्द्र

NULL

ग्वालियर: प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्रीश्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि देश की सुरक्षा में बी.एस.एफ. के प्रशिक्षु जवान अपना अहम योगदान निभायें । उन्होनें कहा बी.एस.एफ. विश्व का सबसे बड़ा बार्डर गर्डिन फोर्स है, इसकी प्रशंसा देश विदेश में की जाती है । सशस्त्र सेनाओं में सेवा के रूप में अपने कैरियर को चुनना तथा ऐसे अभिभावकों द्वारा अपने जवान बच्चों को देश सेवा के लिए भेजना बहुत गर्व एवं सम्मान की बात है। श्री सिंह सीमा सुरक्षा बल अकादमी के उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) बैच 63 वें और उपनिरीक्षक विभागीय बैच के 11 वें दीक्षान्त परेड समारोह में मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रहे थे ।

गृह एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि दीक्षांत परेड सलामी लेने के इस अवसर पर मुझे अत्यन्त प्रसन्नता है । मैं सामने खड़े इन युवा प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को उनकेबुनियादी प्रशिक्षण के सफल समापन पर हार्दिक बधाई देता हूं । गृहएवं परिवहन मंत्री ने कहा कि किसी भी बलकी पहचान उनके प्रशिक्षण और अनुशासन से होती है, और जब ऐसे बल की बात हो जिसकेकंधों पर राष्ट्र की सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व हो तो प्रशिक्षण का महत्व औरविशेष हो जाता है ।

श्री सिंह ने कहा कि दीक्षान्त परेड का अवसर किसी भी प्रशिक्षुके जीवन का सबसे सुखद एवं स्मरणीय पल होता है, जब लम्बी अवधि का कठिन प्रशिक्षणपूर्ण करने के उपरांत, प्रशिक्षण संस्थान से अपने कार्य क्षेत्र की ओर अग्रसर होतेहैं । उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किया गया कठिन परिश्रम निश्चित रूप सेराष्ट्र सेवा के कार्य को सहज व सुगम बनायेगा । गृहमंत्री ने प्रशिक्षु से कहा कि वे अपने अधीनस्थ बल की वास्तविक आवश्यकताओं एवंकठिनाईयों को समझते हुए सदैव उनकी समस्याओं का समाधान कर स्वयं को एक पारंगतकमांडर सिद्ध करें ।

उन्होनें प्रशिक्षुओं से कहा कि वे हमेशा याद रखे कि अपनेअधीनस्थ बल को उत्कृष्ट नेतृत्व देने के लिए पहले आपको स्वयं एक उल्लेखनीय उदाहरणप्रस्तुत करना होगा । इस कार्य के लिए सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी की भावना सदाविद्यमान रहनी चाहिए। श्रीसिंह ने इस स्मरणीय अवसर पर प्रशिक्षुओं के उपस्थित अभिभावकों परिजनों को बधाई देते हुए प्रशिक्षुओं से कहा कि माता पिता की प्रेरणा एवं त्याग के कारण से ही आपसब यहां तक पहुंचे हो । मुझे आशा है कि आप अकादमी के प्रशिक्षकों द्वारा दिऐ गयेप्रशिक्षण की कसौटी पर पूरी तरह खरे उतरेगें तथा अपने आपको एक कुशल अधीनस्थ्ा अधिकारी के रूप में स्थापित करेगें।

इसकेपूर्व गृह मंत्री श्री सिंह ने अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर जाकर अमर शहीदों कोपुष्प चक्र एवं श्रद्धांजलि अर्पित की । इसके बाद परेड की सलामी ली और परेड कानिरीक्षण किया । इस भव्य परेड में कुल 408 प्रशिक्षु उप निरीक्षक की 10 प्लाटूनोंने मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए शानदार परेड का प्रदर्शन किया । परेड के कमांडरप्रशिक्षु उप निरीक्षक अशोक कुमार विश्नोई एवं सभी प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियोंने मुख्य अतिथि के समक्ष देश के संविधान के प्रति एकता, आखण्डता एवं संप्रभुता कोबनाये रखने के लिए अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विषयों में अव्वल आये प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को मुख्य अतिथि श्रीभूपेन्द्र सिंह ने ट्राफियां प्रदान की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।