IRCTC ने ट्रेन टिकट की बुकिंग के नियमों में बदलाव कर कुछ नए विकल्प शुरू किए हैं। इन नए विकल्पों के जुड़ने से यात्रियों की सुविधाएं भी बढ़ गई है। पहले तत्काल टिकट बुक करने के लिए ज्यादातर लोग एजेंटों का सहारा लेते थे।
आपको बता दे कि अब ट्रेन रवाना होने के 30 मिनट पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक कराया जा सकेगा। यह व्यवस्था रेलवे की ओर से शुरू होने जा रही है। यात्रियों के लिए अनुकूल कदम उठाते हुए रेलवे ने चार्ट तैयार करने के तरीके में भी बदलाव किया है। अब चार्ट दो बार तैयार होगा।
नई व्यवस्था के तहत पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले तैयार होगा। दूसरा और अंतिम चार्ट ट्रेन रवाना होने के आधा घंटे पहले तैयार किया जाएगा। संशोधित नियमों के अनुसार पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी यदि ट्रेन में बर्थ खाली है तो विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग इंटरनेट के अलावा रिजर्वेशन काउंटर से कराई जा सकेगी।
खबर के अनुसार रेलवे का चार घंटे पहले चार्ट तैयार करने का मकसद है कि यात्री अपने टिकट की स्थिति जान सकें और वे समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें। चार्ट बनने के बाद अतिरिक्त बुकिंग सुविधा से यात्रियों को यात्रा करने में आसानी होगी। रेलवे की इस योजना से ट्रेन की सीटों का उपयोग हो सकेगा और इससे रेलवे की आय में भी इजाफा होगा।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार