गिद्धौर-चौरा रेलवे खंड में ट्रैक्शन खराबी के कारण सभी ट्रेनें 5 घंटे तक रुकी रहीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू की और पोल नंबर 379/7 के पास ट्रैक्शन तार में खराबी पाई। सुबह 5:25 बजे तक ट्रैक्शन ठीक कर सभी ट्रेनों को रवाना किया गया।
रेलवे में खराबी, देरी और सुविधा ना मिलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गिद्धौर-चौरा के बीच जाने वाली रेल खंड के ट्रैक्शन में खराबी आई, जिसके कारण 5 घंटे तक ट्रेन की लाईनों का सही तरीके से काम करना बंद हो गया था। बता दें कि यह घटना बुधवार की रात को हुई और इसके होते ही सभी रेलवे के काम करने वाले अधिकारीयों और कर्मचारियों में डर का माहौल पैदा हो गया था। ट्रैक्शन में गड़बड़ी की सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने जांच शुरू कर दी।
भारत में जल्द ही शुरू होगी सरकारी टैक्सी सर्विसेज, गृह मंत्री अमित शाह ने दी जानकारी
5 घंटे तक रुकी ट्रेन
जैसे ही ट्रैक्शन में खराबी आई वैसे ही सभी ट्रेनों ने काम करना बंद कर दिया। चाहे वह एक्सप्रेस हो, पैसेंजर या फिर मालगाड़ी अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रह गयी थी। पंजाब मेल एक्सप्रेस गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर रूक गयी वही दूसरी ओर झाझा स्टेशन पर दो ट्रेनें गंगासागर एक्सप्रेस और विभूति नामक एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटे तक रूकी रही। इसी बीच यात्रा करने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गिद्धौर स्टेशन में ट्रैक्शन फ़ेल
ट्रैक्शन की गड़बडी के कारण जब अधिकारियों ने जांच करना शुरू किया, तो उन्हें यह बताया की रात को 12:30 बजे झाझा स्टेशन के लाइन की तरफ से 13007 पंजाब मेल एक्सप्रेस को सिग्नल भेजा गया था और उसको बाद ट्रेन झाझा से रवाना हो गयी थी। इसी दौरान झाझा और जुमे स्टेशन में पावर चार्ज हुआ लेकिन गिद्धौर स्टेशन में ट्रैक्शन फ़ेल होने की वजह से पावर चार्ज नहीं हो पाया था।
यह बताया जा रहा है कि पंजाब मेल ट्रेन झाझा से रवाना हो गई थी लेकिन गिद्धौर स्टेशन में सिग्नल ना मिलने की वजह से ट्रेन उसी स्टेशन पर रुक गयी। गिद्धौर स्टेशन के पदाधिकारी ने इस बात के बारे में बाकी कर्मचारियों को बताया और उन्होंने जांच करना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला की पोल नंबर 379/7 के पास ट्रैक्शन तार के नीचे लगी हुई चिमनी पत्थर में खराबी आई थी।
सुबह 5:25 तक सभी ट्रेन रवाना
जैसे की ट्रैक्शन ठीक हुआ तो सबसे पहले पंजाब मेल को रवाना किया गया और फिर धीरे-धीरे विभूति और गंगासागर ट्रेन जो झाझा स्टेशन पर रुकी हुई थी उसे रवाना किया गया। सभी ट्रेनों को रवाना करने में लगभग सुबह के 5:25 बज गए थे। ट्रेनों में देरी होने कि वजह से सभी यात्रियों को बड़ी परेशानी हुई। उन सभी में एक डर का माहौल बना रहा था और मोबाइल से रेलवे के टोल फ्री नंबर पर बार बार फ़ोन करके अधिकारीयों से ट्रेन के खुलने के बारे में जानकारी मांगी जा रही थी।