देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और शनिवार रात तक संक्रमण के 28 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़े 30 लाख के पार तथा 266 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 56 हजार से ऊपर जा पहुंची।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 28,010 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 30,01,379 हो गयी है। इस दौरान मृतकों की कुल संख्या 56,194 हो गयी है। इस दौरान 22,628 मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 22,43,427 हो गयी है, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.74 फीसदी हो गयी है।
चिंता की असली वजह सक्रिय मामलों का बढ़ना है। देश में फिलहाल सात लाख से अधिक 7,01,211 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मात्र 21 दिन में कोरोना से रोगमुक्त हुए व्यक्तियों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़ी है। देश में एक अगस्त को कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए कुल व्यक्तियों की संख्या 10,94,374 थी जो 21 अगस्त को बढ़कर 22,22,577 हो गयी।
मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 63,631 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 22,22,577 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69,878 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 29,75,701 हो गयी है। हालांकि, 21 अगस्त को 63,631 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 945 मरीजों की मौत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 5,302 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 6,97,330 सक्रिय मामले हैं।