Top 20 News 31 July - आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 20 News 31 July – आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

दिल्ली में करीब 25,000 बच्चे नशीली दवाओं की लत की गिरफ्त में हैं और यह ड्रग स्कूलों के

1. उन्नाव रेप पीड़िता की चाची का हुआ अंतिम संस्कार, चाचा बोले- न्याय की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार बुधवार को शुक्लागंज गंगाघाट में किया गया। पीड़िता के चाचा ने मुखाग्नि दी। इस दौरान जिला प्रशासन का पूरा अमला मौजूद रहा। इसके अलावा पीड़िता का पूरा परिवार गंगाघाट पर मौजूद रहा। चिता में आग लगते ही पुलिस ने चाचा को ले चलने का दबाव बनाया।
2. उन्नाव की पीड़िता के लिए न्याय की लड़ाई हम मजबूती से लड़ेंगे : प्रियंका गांधी
उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि इस प्रकरण में अब परतें खुल रही हैं और उनकी पार्टी इस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मजबूती से लड़ेगी।
3. स्कूलों के आसपास ही ड्रग उपलब्ध, राज्यसभा में उठी कड़े कदम उठाने की मांग
स्कूलों के आसपास ही नशीली दवाएं उपलब्ध होने और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के इनकी गिरफ्त में आने पर चिंता जताते हुए राज्यसभा में एक सदस्य ने सरकार से इस खतरे पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस के डॉ टी सुब्बीरामी रेड्डी ने कहा कि हालिया अध्ययन के अनुसार, दिल्ली में करीब 25,000 बच्चे नशीली दवाओं की लत की गिरफ्त में हैं और यह ड्रग स्कूलों के आसपास ही उपलब्ध हो जाती है।
4. कांग्रेस और सहयोगी दलों ने लोकसभा में उठाया उन्नाव मामला, किया वाकआउट
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने का मुद्दा बुधवार को भी लोकसभा में उठाया और सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट किया।
5. CCD के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का नेत्रावती नदी के किनारे मिला शव, सोमवार से थे लापता
कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में बुधवार को मिला। सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे। उनका शव उल्लाल के निकट नदी किनारे आ गया था और स्थानीय मछुआरों ने उसे निकाला।
6. कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाकर 33 किए जाने को दी मंजूरी
कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या को 30 से बढ़ाकर 33 करने की बुधवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के अलावा 33 न्यायाधीश होंगे। जब संसद इस विधेयक को मंजूरी दे देगी तो सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या सीजेआई समेत 34 हो जाएगी।
7. मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए वोट करने वालों के साथ मोदी ने विश्वासघात किया : सिंघवी
कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों के साथ विश्वासघात किया है कि जिन्होंने उन्हें मजबूत एवं निर्बाध अर्थव्यवस्था के लिए वोट किया था। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब ‘कैफे कॉफी डे’ के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ का शव बुधवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी से बरामद किया गया।
8. उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता के परिवार के सुरक्षा संबंधी पत्र पर मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार द्वारा सुरक्षा की मांग को लेकर लिखे गए पत्र को लेकर कोर्ट की रजिस्ट्री से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। साथ ही कोर्ट ने रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है।
9. स्वाति मालीवाल ने UP की राज्यपाल से उन्नाव केस में की हस्तक्षेप की मांग
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गत रविवार को हुई दुर्घटना में घायल उन्नाव बलात्कार की पीड़िता से मुलाकात के निर्देश देने का आग्रह किया।
10. उन्नाव कांड: BJP विधायक सेंगर को पार्टी से निकालने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उपवास
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर बुधवार को उपवास किया। पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से जीपीओ पार्क में उपवास पर बैठे। कांग्रेस नेता अजय कुमार ‘लल्लू’ ने कहा कि उपवास विधायक को निष्कासित करने की मांग को लेकर है क्योंकि केवल निलंबन से काम नहीं चलेगा।
11. उन्नाव हादसा : CBI ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 अन्य के खिलाफ दर्ज किया केस
रायबरेली में उन्नाव रेप पीड़िता के परिवार के साथ हुए सड़क हादसे में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 अन्य लोगो पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही CBI ने 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, हत्या, हत्या के प्रयास और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया है।
12. NMC बिल के खिलाफ देशभर के डॉक्टरों ने की हड़ताल, OPD सेवाएं भी रहेंगी बंद
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) बिल के खिलाफ देशभर के डॉक्टर आज हड़ताल पर है। इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) ने बुधवार को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। साढ़े तीन लाख से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल में शामिल हुए हैं।हड़ताल के कारण आज अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद रहने के कारण मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
13. ईडी ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ धनशोधन मामले में फारूक अब्दुल्ला से की पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से राज्य क्रिकेट संघ में कथित तौर पर वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में बुधवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला केन्द्रीय एजेंसी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुंचे और धनशोधन रोकथाम कानून के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
14. वीजी सिद्धार्थ: काफी उत्पादक के बेटे से लेकर देश की सबसे बड़ी कैफे कॉफी डे के संस्थापक तक का सफर
देश की सबसे बड़ी कॉफी श्रृंखला ‘कैफे कॉफी डे’ को खड़ा करने वाले वीजी सिद्धार्थ ने कथित तौर पर कर्ज और कर से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। वह सोमवार शाम से लापता थे और बुधवार को उनका शव मिला।
15. रज्जू भैया के नाम पर आर्मी स्कूल खोलेगी RSS, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की योजना अपने पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह या रज्जू भैया की याद में अगले साल एक आर्मी स्कूल स्थापित करने की है। वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक और आर्मी स्कूल खोलने की आवश्यकता पर सवाल उठाए हैं।
16. अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को लेकर मैक्रों और रूहानी ने की वार्ता
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से मंगलवार को बात की और ईरान एवं अमेरिका के बीच तनाव कम करने की फिर से अपील की। फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ‘एलिसी’ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना फ्रांस की जिम्मेदारी है कि सभी पक्ष वार्ता शुरू करने के लिए सहमत हों।
17. पाकिस्तान में बारिश संबंधी घटनाओं में 34 लोगों की मौत
पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश से अचानक बाढ़ आने के बाद अलग-अलग घटनाओं में करीब 34 लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी सिंध प्रांत में भारी बारिश हुई जहां सोमवार को करीब 18 लोगों की जान चली गई।
18. पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 पायलट समेत 17 की मौत
पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी सेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया और सेना ने यह जानकारी दी।
19. टीम इंडिया के इन क्रिकेटरों का हुआ इंक्रीमेंट, ऋषभ पंत की चमकी किस्मत तो धवन को लगा झटका
बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया हुआ है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की वार्षिक अनुबंध के बारे में बीसीसीआई ने मार्च में बताया था।
20. सिंधू थाईलैंड ओपन से हटीं साइना करेंगी वापसी
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू थाईलैंड ओपन से हट गई हैं लेकिन लगातार दो टूर्नामेंट से बाहर रहने वाली उनकी हमवतन साइना नेहवाल इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 प्रतियोगिता के साथ सर्किट पर वापसी करेंगी। इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची सिंधू को पिछले हफ्ते जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वह अब बुधावार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रा में नहीं खेलेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।