Top 20 News 29 June - आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 20 News 29 June – आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

Top 20 News 29 June – आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

1.पुणे के कोंढवा में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 15 की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पुणे के कोंढवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। 
2.पुणे दीवार हादसा: फडणवीस ने दिए जांच के आदेश, 5 लाख रुपये मुआवजे का किया एलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में दीवार गिरने की घटना में शनिवार को गहन जांच के आदेश दिए। साथ ही, मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। बता दें कि हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है।
3.पहलू खान पर मरणोपरांत मामला दर्ज, अशोक गहलोत ने दोबारा जांच का आश्वासन दिया
राजस्थान के अलवर जिले में साल 2017 में गाय की तस्करी करने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाले गए पहलू खान के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किए जाने पर आलोचना का शिकार हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि मामले की जांच पूर्व की भाजपा सरकार ने कराई थी। उन्होंने नए सिरे से जांच का आश्वासन दिया। 
4.लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव की वापसी, बताई गायब रहने की वजह
लोकसभा चुनाव में हार के बाद से गायब हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव लौट आए हैं। शनिवार को तेजस्वी ने  ट्वीट कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और इतने दिनों तक कहां गायब थे, इसकी वजह भी बताई। उन्होंने ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा कि वह अपना इलाज करा रहे थे।
5.UP में बढ़ते अपराधों पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, कहा- योगी सरकार अपराधियों के सामने कमजोर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराध रोकने में नाकामयाब हो रही है और जिस तरह से वहा आपराधिक वरदातें बढ़ रही उससे लगता है कि राज्य सरकार ने अपराधियो के समक्ष आत्मसमपर्ण कर दिया है। 
6.PM मोदी ने जी20 देशों से वैश्विक आपदा प्रबंधन गठबंधन में शामिल होने का किया आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 देशों को वैश्विक आपदा प्रबंधन गठबंधन में शामिल होने के लिए शनिवार को आमंत्रित करते हुए कहा कि आपदा में जल्दी और प्रभावी कदम उठाने की जरुरत होती है क्योंकि इससे सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का होता है।
7.योगी सरकार ने 17 ओबीसी जातियों को SC में किया शामिल
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक मास्टर स्ट्रोक चलते हुए 17 पिछड़ी जातियों (ओबीसी) को अनुसूचित जाति (एससी) में शामिल कर दिया है। इस आशय का निर्णय शुक्रवार देर रात लिया गया और अधिकारियों को इन 17 जातियों के परिवारों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। 
8.ऑस्ट्रेलियाई PM ने नरेंद्र मोदी संग ली सेल्फी, कहा- कितने अच्छे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान के ओसाका में जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों से मुलाकात का सिलसिला जारी है और इसी तरह के एक मौके को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बेहद खास बनाते हुए ‘एलान’ कर दिया कि भारतीय प्रधानमंत्री बहुत अच्छे हैं।
9.गर्मी की छुट्टियां खत्म होते ही अयोध्या और राफेल जैसे मामलों से पड़ेगा सुप्रीम कोर्ट का पाला!
छह सप्ताह के अवकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट एक जुलाई से खुल रहा है और अब उसे अयोध्या और राफेल जैसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुकदमों से निपटना होगा। राहुल गांधी ने राफेल मामले में ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ चल रही अवमानना की कार्रवाई के लिए शीर्ष अदालत से माफी मांग ली थी, लेकिन मामले में सुनवाई अभी होनी है। 
10.सुषमा स्वराज ने सरकारी आवास किया खाली, सोशल मीडिया पर हो रही है प्रशंसा
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली के सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है। सरकारी बंगले को खाली करने के सुषमा के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है। 
11.जापान में G-20 सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश रवाना हुए PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान का अपना तीन दिवसीय दौरा खत्म कर शनिवार को स्वदेश रवाना हो गए। यहां वह जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के अन्य नेताओं से मुलाकात की।
12.प्रियंका ने UP की खराब कानून व्यवस्था को लेकर साधा निशाना, पुलिस ने दिया जवाब
उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा। 
13.जेपी नड्डा बोले- उपहास का विषय बन गई है आप
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी उपहास का विषय बन गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, इसलिए उसे इस शहर के लिए एक सकारात्मक दृष्टि रखने वाले नेतृत्व की जरूरत है। 
14.उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने भी दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफों के शुरू हुए दौर के तहत शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। 
15.जंगलों की आग पर काबू पाने में महारत हासिल करना जरूरी : अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने में मिली सफलता की सराहना करते हुए आज कहा कि जंगलों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने में विशेषज्ञता हासिल करने की जरूरत है।
16.ट्रंप, शी के बीच हुई बैठक, अमेरिका, चीन व्यापार वार्ता फिर शुरू करने पर सहमत
अमेरिका और चीन व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिये दोबारा बातचीत शुरू करने पर शनिवार को सहमत हुए। इस बातचीत में यह भी सहमति बनी है कि अमेरिका चीन के आयात पर कोई नया शुल्क नहीं लगायेगा। चीन की सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। 
17.अगले महीने अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का 20 जुलाई को अमेरिका की अपनी पहली यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत होगी। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 
18.अफग़ानिस्तान टीम पर शोएब अख्तर बड़ा आरोप,कहा- बैन हो जाएगी टीम
इस विश्वकप में पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर भी लगातर चर्चा में बने रहे हैं। इतना ही नहीं शोएब अख्तर अपने यूट्यूब द्घारा बनाए गए चैनल से वीडियो बनाकर कई बयान भी जारी कर चुके हैं। शनिवार को यानि आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है। 
19.’केसरिया’ रंग में यूं रंगी टीम इंडिया,नई जर्सी में नजर आए धोनी और विराट के साथ अन्य खिलाड़ी, लोगों ने किया ट्रोल
टीम इंडिया रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ नए अवतर के साथ नई जर्सी में मैदान पर दिखाई देने वाले हैं। बहराल इससे पहले टीम इंडिया का फस्र्ट लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
20.धोनी महान खिलाड़ी हैं : कोहली
महेंद्र सिंह धोनी की मध्य के ओवरों में तेजी से रन जुटाने में विफलता आलोचकों के लिए चिंता का कारण हो सकती है लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह कोई मुद्दा नहीं है जिन्होंने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज का बचाव करते हुए उनके अनुभव और उनकी सलाह को मूल्यवान करार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।