Top 20 News 26 July - आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 20 News 26 July – आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 76 साल के येदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता

1. चौथी बार फिर येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 76 साल के येदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
2. सेना प्रमुख ने PAK को दी चेतावनी, कहा- अगर कारगिल जैसी गलती दोहराई तो अगली बार मिलेगी खून से सनी नाक
आज पूरा देश ‘कारगिल विजय दिवस’ की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के द्रास में बने कारगिल वार मेमोरियल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा देश के अन्य इलाकों में भी कारगिल दिवस की खुशी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
3. करगिल युद्ध में बाप-बेटे की इस जोड़ी ने दिया वीरता का परिचय, जिसे देख देश ने भी किया सलाम !
आज कारगिल युद्ध को 20 साल पूरे हो गए हैं। आज पूरा देश ‘करगिल विजय दिवस’ की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। साल 1999 में आज ही के दिन भारत माता के वीर सपूतों ने करगिल में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।
4. आजम खान की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ने जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
लोकसभा में समाजवदी पार्टी के सांसद आजम खान के बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने भी आजम खान के खिलाफ आवाज उठाई। महिला सांसदों एवं विभिन्न दलों के नेताओं ने पीठासीन सभापति रमा देवी के बारे में आजम खान की टिप्पणी के कारण उनसे माफी की मांग की। अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
5. मॉब लिंचिंग पर PM मोदी को खत लिखने वालों पर कंगना समेत 61 शख्सियतों का पलटवार
देश में मॉब लिंचिंग और जय श्री राम के नारे को लेकर हो रही हत्याओं पर 49 हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा था। खत में हस्तियों ने इन घटनाओं पर रोक के साथ कड़ा कानून बनाने की मांग की थी। इस मामले में अब 61 हस्तियों ने ‘चयनात्मक आक्रोश और झूठी कथाओं’ के खिलाफ एक खुला पत्र लिखा है।
6. आजम खान ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया : रमा देवी
लोकसभा में समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान द्वारा खुद पर हुई टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा की आजम खान ने कभी भी महिलाओं का सम्मान नहीं किया। उन्हें लोकसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है। गुरुवार को आजम खान ने रमा देवी पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद लोकसभा में खूब हंगामा हुआ।
7. चंद्रयान-2 अंतरिक्षयान को सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा में प्रवेश कराया गया: इसरो
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कहा है कि ‘चंद्रयान-2’ अंतरिक्ष यान को बृहस्पतिवार देर रात सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा में प्रवेश करा दिया गया। पृथ्वी से दिये गए निर्देश के जरिए यह किया गया। इसरो ने एक बयान में कहा कि यान ने बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजकर आठ मिनट पर दूसरी कक्षा में प्रवेश किया। इसके लिये उसने यान में मौजूद प्रणोदन प्रणाली का इस्तेमाल किया, जिसमें 883 सेकंड समय लगा।
8. लॉबिस्ट दीपक तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, सीबीआई ने लिया हिरासत में
सीबीआई ने एक विमानन घोटाले के सिलसिले में बिचौलिये दीपक तलवार को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया। विशेष न्यायाधीश अनिल कुमार सिसोदिया द्वारा दीपक तलवार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज किये जाने के बाद सीबीआई ने अदालत कक्ष में ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
9. राहुल गांधी ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की, घर पहुंचकर परिवार को दी सांत्वना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पुत्र एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। शीला दीक्षित का गत 20 जुलाई को 81 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
10. बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि बिहार सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार को भी ज्ञापन भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बाढ़ के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल राज्य सरकार प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए काम कर रही है।
11. राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल दिवस पर शहीदों को किया नमन
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए कहा है कि हम उनके आजीवन रिणी रहेंगे।

12. हाराष्ट्र : कारगिल विजय दिवस के मौके पर आज दोबारा रिलीज होगी ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
महाराष्ट्र में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ दोबारा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेता विक्की कौशल ने निभाई थी।
13. जयशंकर की जगह जनरल वी.के. सिंह ब्रिक्स बैठक में लेंगे भाग
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने रियो डी जनेरियो में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक के अपने दौरे को रद्द कर दिया है। जयशंकर ने ऐसा ‘संसदीय प्रतिबद्धताओं’ के कारण किया है। अब उनकी जगह राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के.सिंह इस बैठक में भाग लेंगे। वी.के.सिंह पूर्व में विदेश मंत्रालय में जूनियर मंत्री रहे हैं।
14. मायावती ने की आजम के बयान की निंदा, कहा-सभी महिलाओं से मांगें माफी
बसपा अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा में उपाध्यक्ष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सपा सांसद आजम खान की कड़ी निंदा करते हुए उनसे सभी महिलाओं से माफी मांगने को कहा है।
15. सदन का मौजूदा सत्र 7 अगस्त तक बढ़ा
राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने आज कहा कि सदन का मौजूदा सत्र सात अगस्त तक बढ़ दिया गया है और इस दौरान प्रश्नकाल नहीं होगा।
16. बांग्लादेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंची
बांग्लादेश में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 100 के पार पहुंच गई। वहीं अधिकारियों ने बताया कि देश के कई हिस्सों में बाढ़ के पानी का स्तर अभी बढ़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार 48 घंटों में करीब 20 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 104 पर पहुंच गई है जिससे मानसून पिछले कई सालों में सबसे भयावह बन गया है। ज्यादातर लोगों की मौत डूबने से हुई है लेकिन कुछ की भूस्खलन, सांप के काटने और बिजली गिरने से हुई है।
17. पाकिस्तान में 50 फीसदी परिवार को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं
पाकिस्तान में पचास फीसदी परिवार ऐसे हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी भी मयस्सर नहीं हो रही है। चालीस फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। बलूचिस्तान और सिंध में बच्चों में कुपोषण की समस्या इस हद तक है कि उनका पूरा विकास नहीं हो रहा है और उनका कद कम रह जा रहा है।
18. इमरान खान के दौरे के बाद अमेरिका ने कहा- अब वादों को पूरा करने का समय
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी दौरे के बाद वॉशिंगटन ने कहा कि अब समय किए गए वादों को पूरा करने का है। इस दौरे पर उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की थी।
19. लीच शतक से चूके, आयरलैंड ने की वापसी
रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे जैक लीच केवल आठ रन से शतक से चूक गये जिसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अच्छी वापसी की। इंग्लैंड ने दूसरे दिन चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 209 रन बनाये हैं और इस तरह से उसकी बढ़त 87 रन की हो गयी है। लीच ने 92 रन बनाये जो उनका प्रथम श्रेणी में भी सर्वोच्च स्कोर है।
20. बायजूस बना टीम इंडिया का नया प्रायोजक
देश का प्रमुख शैक्षिक एवं लर्निंग एप बायजूस टीम इंडिया का नया आधिकारिक प्रायोजक बन गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई ने बताया कि बायजूस पांच सितम्बर 2019 से 31 मार्च 2022 तक टीम इंडिया की आधिकारिक प्रायोजक रहेगी। बायजूस टीम इंडिया के प्रायोजक के रूप में मोबाइल कंपनी ओप्पो की जगह लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।