Top 20 News 25 July - आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Top 20 News 25 July – आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

कांग्रेस, बसपा, डीएमके, एनसीपी समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया जबकि टीएमसी और सरकार की सहयोगी

लोकसभा से एक बार फिर तीन तलाक बिल पास , कई विपक्षी दलों ने किया इसका विरोध
लोकसभा से एक बार फिर तीन तलाक बिल पास हो गया है। आपको बता दे कि कांग्रेस, बसपा, डीएमके, एनसीपी समेत कई विपक्षी दलों ने इसका विरोध किया जबकि टीएमसी और सरकार की सहयोगी जेडीयू ने सदन से वॉक आउट कर दिया है।

2. आतंकियों की मौजूदगी पर पाकिस्तानी नेतृत्व का बयान स्पष्ट स्वीकारोक्ति : विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान में आतंकियों की मौजूदगी पर प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को भारत ने गुरुवार को ‘‘स्पष्ट स्वीकारोक्ति’’ बताया और कहा कि यह वक्त है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों के खिलाफ भरोसेमंद और निरंतर कार्रवाई करे।
3. PNB Scam : नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज, 22 अगस्त तक बढ़ी हिरासत अवधि
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से साढ़ तेरह हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और धनशोधन मामले में वांछित भगोड़ हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को भी झटका लगा। लंदन की अदालत ने नीरव की जमानत याचिका नामंजूर करते हुए उसकी हिरासत की अवधि 22 अगस्त तक बढ़ा दी।
4. ओवैसी ने तीन तलाक के खिलाफ सरकार पर साधा निशाना
लोकसभा में विपक्षी दलों ने तीन तलाक विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार यह विधेयक जल्दबाजी में लायी है और उसका यह कदम उच्चतम न्यायालय के सिद्धांतों के विरुद्ध, राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित और एक वर्ग विशेष को निशाना बनाने वाला है।
5. मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण का विधेयक लाई : मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर 1986 में मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े विषय पर मुट्ठीभर लोगों के दबाव में धुटने टेकने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि देश आज तक इसकी सजा भुगत रहा है।
6. चीनी नौसेना को मिले संसाधनों की सावधानीपूर्वक निगरानी करनी होगी : नौसेना प्रमुख
नौसेना प्रमुख करमबीर सिंह ने गुरुवार को कहा कि चीन ने अपनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की अन्य इकाइयों से पीएलए नेवी में काफी संसाधन भेजे हैं और भारत को इसकी सावधानीपूर्वक निगरानी करनी होगी। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही चीनी रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य विकास पर ‘‘नये युग में चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा’’ शीर्षक से एक श्वेत पत्र जारी किया है।
7. बीजेपी MP रमा देवी पर आजम खान की विवादित टिप्पणी, लोकसभा में हुआ विरोध
लोकसभा में ट्रिपल तलाक में बहस के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान की टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आजम खान के बीजेपी सांसद रमा देवी पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी सांसदों ने सदन में जानकर नारेबाजी की। जिस वक्त आजम खान ने विवादित टिप्पणी दी तब स्पीकर की कुर्सी पर रमा देवी बैठी हुई थीं।
8. मुस्लिम महिलाओं के ‘भाई’ मोदी तीन तलाक कानून के जरिए दे रहे हैं उनका हक : मीनाक्षी लेखी
बीजेपी ने तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) को निषेध करने वाले विधेयक को महिलाओं के लिए न्याय देने लिए उठाया गया कदम करार देते हुए गुरुवार को कहा कि नरेंद्र मोदी इसके जरिए प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाते हुए मुस्लिम महिलाओं हक उनका दे रहे हैं जो राजीव गांधी ने 1980 के दशक में नहीं किया था।
9. वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने बिजली मंत्रालय में भेजे जाने के बाद मांगी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष चंद्र गर्ग ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। महत्वपूर्ण माने जाने वाले वित्त मंत्रालय से बिजली मंत्रालय में स्थानातंरित किए जाने के एक दिन बाद उन्होंने यह कदम उठाया है। गर्ग वित्त मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह थे। वह आर्थिक मामलों के विभाग के प्रभारी रहे और उन्हें वित्त सचिव नामित किया गया था।
10. MSME उत्पादों की बिक्री के लिए अलीबाबा, अमेजॉन की तर्ज पर 1 महीने के अंदर शुरू होगा पोर्टल : गडकरी
सरकार ने गुरुवार को कहा कि चीन की ईकॉमर्स कंपनी अलीबाबा और अमेरिकी कंपनी अमेजॉन की तर्ज पर सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र के उत्पादों के लिए एक अलग पोर्टल शुरू करने का फैसला किया है जो एक महीने के अंदर काम करना शुरू कर देगा।
11. Triple Talaq बिल पर लोकसभा में बोले रविशंकर – नारी न्याय और नारी सम्मान का मामला
मोदी सरकार आज लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश कर रही है। बिल में एक साथ अचानक ट्रिपल तलाक दिए जाने को अपराध और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है। मोदी सरकार ने मई में अपना दूसरा कार्यभार संभालने के बाद संसद के इस पहले सत्र में सबसे पहले इस विधेयक का मसौदा पेश किया था। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पेश कर रहे है।
12. माकपा महासचिव येचुरी ने BJP पर लगाया समुदाय विशेष की हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरुवार को बीजेपी पर समुदाय विशेष की हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और इस मामले में प्रतिष्ठित लोगों की चिंता को केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा खारिज किए जाने की आलोचना की। विभिन्न क्षेत्रों के 49 प्रतिष्ठित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भीड़ द्वारा हिंसा (मॉब लिंचिंग) सहित अन्य मुद्दों पर चिंता जताई थी।
13. बाल यौन शोषण के मुकदमों के लिये जिलों में गठित हो विशेष कोर्ट, उच्चतम न्यायालय ने दिये आदेश
उच्चतम न्यायालय ने सभी जिलों में बाल यौन शोषण के मुकदमों के लिये केन्द्र से वित्त पोषित विशेष अदालतें गठित करने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया। ये अदालतें उन जिलों में गठित की जायेंगी जहां यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण कानून (पोक्सो) के तहत एक सौ या इससे अधिक मुकदमे लंबित हैं।
14. अल्पसंख्यकों के लिए बजट में 500 करोड़ की बढ़ोतरी की गई : अब्बास नकवी
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को छात्रवृत्ति देने तथा दूसरी योजनाओं के लिए बजट में इस बार 500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
15. उप्र, बिहार और झारखंड में बारिश संबंधी घटनाओं में 54 कि मौत
बारिश संबंधी घटनाओं के चलते उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 54 लोगों की मौत हो गई है जबकि असम में बुधवार को बाढ़ की वजह से छह और लोगों की मौत हो गई है। मानसून की बारिश कई इलाकों में देखी जा रही है और मुंबई एवं उसके आसपास के जिलों में जलप्रलय जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली सहित पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है।
16. ईस्टर बम विस्फोट का इस्लामिक स्टेट से संबंध नहीं : श्रीलंका जांचकर्ता
श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए बम विस्फोटों को एक स्थानीय इस्लामी समूह के लोगों ने अंजाम दिया था जो आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह से प्रेरित तो थे लेकिन इनका प्रत्यक्ष तौर पर आईएस से संबंध नहीं था। श्रीलंका के एक जांचकर्ता ने यह जानकारी दी।
17. ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी काइद का 92 साल की उम्र में निधन
उत्तर अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी काइद एस्सेबसी का बृहस्पतिवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। वह देश में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पहले नेता थे। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।
18. इमरान खान बोले – लग रहा है किसी विदेशी दौरे से नहीं, वर्ल्ड कप जीत कर लौटा हूं
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का अमेरिका के दौरे से लौटने पर यहां हवाईअड्डे पर बुधवार देर रात जोरदार स्वागत किया गया। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे और ढोल नगाड़े बजा रहे थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के ‘सफल’ दौरे से लौटे प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत हुआ। इस पर इमरान ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह किसी विदेशी दौरे से नहीं लौटे हैं बल्कि वर्ल्ड कप जीतकर आए हैं। 1992 में इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था।
19. 6 गोल्ड जीतकर भारत का गर्व बनी हिमा दास, जानें इनकी ज़िंदगी से जुड़े अनछुए पहलु
भारत की स्टार धावक हिमा दास ने 21 दिनों में 6 गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान-सम्मान बढ़ा दिया है। 19 साल की गोल्डन गर्ल हिमा दास ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्‍गजों ने उनके 5वें स्वर्ण पदक जीतते ही बधाईयां देनी शुरु कर दीं। बीते शनिवार को चेक रिपब्लिक में हिमा दास ने 400 मीटर की रेस को 52.09 सेकंड में पूरा करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
20. विराट कोहली अपनी इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के लिए कमाते हैं इतने करोड़ रुपए
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट मैदान के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर सुपरहिट हैं। विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जो अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के सबसे ज्यादा पैसे लेते हैं। इस सूची में खेल जगत की सारी हस्तियां हैं जिसमें विराट कोहली 9वें स्‍थान पर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।