सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में एक बहुत बड़ा आधुनिक संग्रहालय बनाया जाएगा : मोदी
देश में नये राजनीतिक संस्कार की वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में एक जमात ने डा. बी आर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी महान विभूतियों की ‘‘प्रतिकूल छवि’’ गढ़ने का प्रयास किया और कई पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृतियों को मिटाने का प्रयास किया।
2.ट्रंप के दावे पर PM मोदी के स्पष्टीकरण की मांग को लेकर विपक्ष का लोकसभा में ज़ोरदार हंगामा
कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मध्यस्थता का आग्रह करने से जुड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने बुधवार को भी प्रधानमंत्री के स्पष्टीकरण की मांग करते हुए लोकसभा में हंगामा किया।
3.राष्ट्रपति ट्रंप के आरोप पर प्रधानमंत्री मोदी से सच्चाई सुनना चाहता है देश : कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के बारे में जो बयान दिया है उससे पूरा राष्ट्र चिंतित है और देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सच्चाई सुनना चाहती है इसलिए पीएम मोदी को इस मुद्दे पर संसद में स्थिति साफ करनी चाहिए।
4.मायावती बोली- लोकतंत्र के इतिहास में काला अध्याय है कर्नाटक घटनाक्रम
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में जिस तरह सत्ता और धनबल का इस्तेमाल कर विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया गया, वह लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा।
5.भीड़ हिंसा का संबंध किसी दल विशेष से नहीं : सरकार
सरकार ने भीड़ हिंसा (मॉब लिंचिंग) का संबंध किसी दल विशेष नहीं होने का दावा करते हुये स्पष्ट किया है कि देश में मॉब लिंचिंग का एक समान स्वरूप नहीं है। विभिन्न राज्यों में अलग अलग कारणों से ऐसी घटनायें दर्ज की गई हैं।
6.पश्चिम बंगाल का नाम बदलने के लिए संविधान संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं : सरकार
केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर बांग्ला करने के लिये संविधान संशोधन करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
7.कर्नाटक में सरकार गठन पर केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे है येदियुरप्पा
कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि वह राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।
8.मॉब लिंचिंग को लेकर 49 हस्तियों ने PM मोदी को लिखा खत, सख्त सजा देने की मांग की
देश के अलग-अलग हिस्सों में भीड़ द्वारा हत्या (मॉब लिंचिंग) की घटनाएं सामने आई है। लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सरकार की तरफ से किसी भी तरह की सख्त कार्यवाही न होने को लेकर फिल्म जगत और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले को लेकर खत लिखा है।
9.लोकसभा में बोले ओवैसी-सत्ता से बाहर होते ही मुसलमानों की ‘बिग ब्रदर बन जाती है कांग्रेस
एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने यूएपीए कानून के दुरुपयोग के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि सत्ता से बाहर होते ही कांग्रेस मुसलमानों की ‘बिग ब्रदर’ बन जाती है।
10.विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा में पास हुआ UAPA बिल
आतंकवाद फैलाने वाले संगठनों के साथ ही ऐसी गतिविधियों में लिप्त व्यक्ति विशेष को भी अब आतंकवादी घोषित करने और उस पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित विधेयक विपक्ष के विरोध और बहिर्गमन के बीच बुधवार को लोकसभा में पारित हो गया।
11.राहुल गांधी पर गिरिराज सिंह का वार, कहा – इमरान खान के ‘चीयरलीडर’ की तरह है बर्ताव
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उन्हें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का ‘चीयरलीडर’ बताया जिससे बिहार की सियासत गर्म हो गई है।
12.चुनाव में हार से उबर नहीं पाए लोग आपराधिक घटनाओं को सांप्रदायिकता से जोड़ रहे : नकवी
बुद्ध नागरिकों द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामलों पर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री को लिखे गए एक खुले पत्र के बाद, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को कहा कि देश में दलित और अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं।
13.ईमानदार करदाताओं की मदद करें, कर चोरी करने वालों से कड़ाई से निपटें अधिकारी: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कर अधिकारियों से कहा कि वह ईमानदारी से कर का भुगतान करने वालों के लिये चीजें सरल बनानें में मदद करें लेकिन कर चोरी और व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों से कड़ाई से निपटें।
14.कश्मीर पर मध्यस्थता स्वीकार करने का सवाल ही नहीं : राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि ‘कश्मीर मुद्दे पर किसी की मध्यस्थता स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यह दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए कहा था।
15.शास्त्री, मुखर्जी, उपाध्याय की मौत की जांच के लिए आयोग बनाने की योजना नहीं
सरकार पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, संघ परिवार के विचारक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ओर दीनदयाल उपाध्याय की ‘संदिग्ध मौत’ की जांच के लिए कोई आयोग गठित करने पर विचार नहीं कर रही है।
16.इमरान खान ने कबूला- पाकिस्तान में 40 आतंकवादी समूह थे सक्रिय
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उनके देश में पिछली सरकारों ने अमेरिका को सच नहीं बताया खासतौर से पिछले 15 वर्षों में। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे।
17.आतंकी हाफिज सईद की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी
पाकिस्तान में एक आतंकवाद रोधी अदालत ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
18.इमरान खान आदतन झूठे और आतंकवादियों के हिमायती हैं:पाकिस्तानी विपक्ष
पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ‘‘आदतन झूठे’’ और आतंकवादियों के हिमायती हैं तथा उन्होंने अमेरिका की यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने की अपनी ओर से पूरी कोशिश की।
19.मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर वसीम अकरम के साथ हुई बदसलूकी, कूड़ेदान में फेंकनी पड़ी दवाइयां
इंग्लैंड के मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और कमेंटेटर वसीम अकरम के साथ गलत व्यवहार किया है। वसीम अकरम ने अपने साथ हुए गलत व्यवहार की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए बताई है।
20.बेन स्टोक्स ने कहा- केन विलियमसन ‘न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ के हैं असली हकदार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड का सम्मानित पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह पुरस्कार मुझे ज्यादा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन को दिया जाना चाहिए।