TOP 20 NEWS 09 January : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 20 NEWS 09 January : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज

1. सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्ष की बैठक का बहिष्कार करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 13 जनवरी को बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक का वह बहिष्कार करेंगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को ट्रेड यूनियनों के बंद के दौरान राज्य में वामपंथी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा की गई कथित हिंसा के विरोध में उन्होंने बैठक के बहिष्कार का निर्णय किया है। 
2. PM मोदी की नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक, अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उपायों और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय हो रही है , जब चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर के पांच प्रतिशत से नीचे रहने की आशंका जताई जा रही है। 
3. CAA और NRC पर जनता के गुस्से ने PM मोदी को असम यात्रा रद्द करने पर मजबूर किया : येचुरी
माकपा के नेता सीताराम येचुरी ने गुरुवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) के खिलाफ जनता के गुस्से के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी असम यात्रा रद्द करनी पड़ी है। येचुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सड़कों पर जनता का गुस्सा इतना ज्यादा और इस सीमा तक उपजा है कि मोदी को दो बार असम दौरा रद्द करना पड़ा।’’ 
 …Read More


4. योगी सरकार ने किये 14 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरूवार को पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पीटीएस उन्नाव शिवहरि मीणा को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर बनाया गया है जबकि पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर हिमांशु कुमार को सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा नियुक्त किया गया है। 
5. प्रियंका ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- अर्थव्यवस्था में सुधार पर सरकार का ध्यान नहीं
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में गिरावट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि अर्थव्यस्वस्था में सुधार उसकी प्राथमिकता होनी चाहिए थी लेकिन उसने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है।
6. नोएडा के SSP वैभव कृष्ण को योगी ने किया सस्पेंड, वायरल हुआ था विवादित वीडियो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईपीएस वैभव कृष्ण, एसएसपी नोएडा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गुरुवार यानी आज सस्पेंड कर दिया। सरकारी प्रवक्ता ने उक्त कार्रवाई की जानकारी दी। उन्हें एक महिला से चैट के वायरल वीडियो की गुजरात फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आते ही निलंबित कर दिया गया। 
7. अमेरिका सहित 16 देशों के राजनयिक जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर, हालातों का लेंगे जायजा
भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर सहित 16 देशों के राजनयिक आज से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा पिछले वर्ष समाप्त किए जाने के बाद राजनयिकों का यह पहला दौरा होगा। दिल्ली से ये राजनयिक आज हवाई मार्ग से श्रीनगर जाएंगे और वहां से वे जम्मू जाएंगे। वे वहां पर उप राज्यपाल जी सी मुर्मू के साथ ही नागरिक समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। 
8. JNU कुलपति जगदीश कुमार बोले- फीस बढोत्तरी पर एचआरडी के फार्मूले में कोई बदलाव नहीं
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि फीस बढ़ोत्तरी पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ‘फार्मूले’ में कोई बदलाव नहीं हुआ है और तय रूख के तहत छात्रों से सेवा या उपयोग फीस नहीं वसूली गई है।
9. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के 3 आतंकियों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस (ISIS) के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद हुई हैं। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने गुरुवार दोपहर में इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
10. JNU की घटना के लिए अमित शाह और रमेश पोखरियाल जिम्मेदार, VC को हटाया जाए : कांग्रेस
कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पिछले दिनों हिंसा को लेकर गुरुवार को आरोप लगाया कि इस घटना के लिए गृह मंत्री अमित शाह एवं मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जिम्मेदार हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस हिंसा में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए तथा कुलपति एम जगदीश कुमार को तत्काल हटाया जाना चाहिए। 
11. जम्मू-कश्मीर में विदेशी राजनयिकों का दौरा हालात सामान्य दिखाने की कोशिश : PDP
पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न देशों के दूतों का जम्मू-कश्मीर दौरा घाटी में सरकार द्वारा किए गए बंद को सामान्य दिखाने का प्रयास है। पीडीपी ने केंद्र को चुनौती दी कि वह दूतों को हिरासत में रखे गए राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करने की इजाजत दे। 
12. हिंसा के खिलाफ जेएनयू छात्र संघ का हल्ला बोल, मार्च में कई नेता भी शामिल
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा के लेकर आज फिर छात्रों और टीचर्स का मार्च शुरू हो गया है। ये मार्च कुलपति एम. जगदीश कुमार को हटाने और फीस बढोत्तरी के फैसले को वापस लेने के विरुद्ध में हो रहा। इस मार्च के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से छात्रों को परमिशन नहीं दी गयी है। 
13. निर्भया गैंगरेप : आरोपी विनय कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन
साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप मामले के चार आरोपियों में से एक आरोपी विनय कुमार शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट  में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है। विनय ने अपनी याचिका में फांसी नहीं दिए जाने की मांग की है। आरोपी के वकील एपी सिंह ने कहा कि हमने 2017 में पवन गुप्ता की ओर से दायर SLP की प्रमाणित प्रति के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दायर की है। 
14. जम्मू-कश्मीर में ‘गाइडेड टूर’ बंद हो, सार्थक राजनीतिक गतिविधि शुरू की जाए: कांग्रेस
कांग्रेस ने कई प्रमुख देशों के राजनयिकों के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘गाइडेड टूर’ बंद होना चाहिए और केंद्रशासित प्रदेश में सार्थक राजनीतिक गतिविधि आरंभ करनी चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने  कहा, ‘‘हमारी आपत्ति राजनयिकों के इस दौरे के विषय में नहीं है। हमारी आपत्ति यह है कि जब हमारे नेता और सांसद जम्मू-कश्मीर में नहीं जा सकते तो फिर दूसरे देशों के राजदूतों को ले जाने का क्या मतलब है।’’
15. ऑस्ट्रेलिया आग संकट: 24 लोगों की मौत, 60 लाख हेक्टेयर जमीन में फैली आग
ऑस्ट्रेलिया में जंगल में लगी आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आग 60 लाख हेक्टेयर तक में फैली है और सैंकड़ों घर जल गए और कुछ प्रजाती लुप्तप्राय स्थिति में आ गए। 
16. पाकिस्तान ने जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने संबंधी विधेयक बिना चर्चा के किया पारित
पाकिस्तानी सेना प्रमुख के रूप में जनरल कमर बाजवा को तीन साल का विस्तार देने वाले विधेयकों को संसद से बिना किसी चर्चा के जल्दबाजी में पारित करवाया गया। असंतुष्ट पाकिस्तानियों के एक समूह ने इसकी जानकारी दी है । एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष की सेवानिृवत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 64 वर्ष करने संबंधी विधेयकों को छोटे दलों के विरोध के बावजूद उच्च सदन अथवा सीनेट से पारित करवा लिया गया। 
17. कमलनाथ ने ‘छपाक’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘ऐसिड अटैक सरवाइवर’ पर बनी फिल्म ‘छपाक’ को प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने की घोषणा की।
18. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ की कार्यशैली पर साधा निशाना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यशैली को लेकर निशाना साधते हुए आज ट्वीट किए हैं। श्री सिंह ने ट्वीट में कहा ‘ऑनलाइन’ नकाब पहनकर आते हैं गाली देकर जाते हैं, ‘ऑफलाइन’ नकाब पहनकर आते हैं लाठी मारकर जाते हैं।’
19. केजरीवाल सरकार के पास काम के बारे में बताने को कुछ नहीं, इसलिए CAA पर फैला रही भ्रम : मनोज तिवारी
दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संशोधित नागरिकता कानून और जेएनयू प्रकरण को लेकर बाइक रैली को गुरुवार को हरी झंडी दिखाने के बाद आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने को कुछ नहीं है, इसलिए नागरिकता कानून जैसे मुद्दों पर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। 
20. इस क्रिकेटर को युवराज सिंह ने कार्टून कैरेक्टर टॉम की तस्वीर पोस्ट करके दी बधाई
न्यूजीलैैड में सूपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है और इसमें बल्लेबाज लियो कार्टर ने अपने नाम एक नय कारनामा दर्ज करा दिया है। एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर लियो कार्टर ने सबको प्रभावित कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर स्टार युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 विश्व कप में एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।