TOP 20 NEWS 06 September : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 20 NEWS 06 September : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज

1. चंद्रयान-2 मिशन भारत की श्रेष्ठ प्रतिभा को परिलक्षित करता है : PM मोदी

चंद्रयान-2 मिशन के तहत विक्रम लैंडर के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यह अभियान श्रेष्ठ भारतीय प्रतिभा और तपस्या की भावना को परिलक्षित करता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘इसकी सफलता से करोड़ों भारतीयों को लाभ होगा।
2. ‘विक्रम’ की प्रस्तावित सॉफ्ट लैंडिंग पर बोले ISRO प्रमुख-सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है
‘चंद्रयान 2’ के लैंडर ‘विक्रम’ की चांद पर प्रस्तावित ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ से कुछ घंटों पहले इसरो अध्यक्ष के सिवन ने शुक्रवार को बताया कि इस बहुप्रतीक्षित लैंडिंग के लिए चीजें योजना के अनुसार आगे बढ़ रही हैं। सिवन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम इसका (लैंडिंग का) बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सब कुछ योजना के मुताबिक हो रहा है।’’ ‘विक्रम’ शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे से ढाई बजे के बीच चांद की सतह पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करेगा।
3. …जब PM मोदी ने सोफे पर बैठने से इंकार कर मंगाई साधारण कुर्सी, देखें Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रूस दौरे पर फोटो सेशन के दौरान उनके बैठने के लिए विशेष रूप से लाए गए सोफे पर बैठने से इंकार कर दिया और अन्य लोगों के साथ बैठने के लिए साधारण कुर्सी मंगाई। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मंगलवार को मोदी द्वारा सोफा के बजाय कुर्सी पर बैठने के लिए कहने के बाद अधिकारियों को सोफे के स्थान पर कुर्सी रखते हुए देखा जा सकता है।
4. शनिवार को औरंगाबाद जायेंगे PM मोदी, ये रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर (शनिवार) को औरंगाबाद औद्योगिक शहर (एयूआरआईसी) का उद्घाटन करेंगे और महिलाओं के स्व सहायता समूह (एसएचजी) को संबोधित करेंगे। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मोक्षा पाटिल ने यह जानकारी दी है। पीएम मोदी के साथ अन्य केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य अतिविशिष्ट गणमान्य लोग इस समारोह में शामिल होंगे।
5. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने परिसरों को प्लास्टिक मुक्त करने का किया फैसला
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपने तहत आने वाली इकाइयों के आधिकारिक परिसरों में एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का फैसला किया है। मंत्रालय अपने कर्मियों को पुन: उपयोग में आ सकने वाले कागजों एवं थैलों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
6. अयोध्या मामले के सीधे प्रसारण या रिकॉर्डिंग संबंधी याचिका CJI के समक्ष सूचीबद्ध की जाए : SC
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई के सीधे प्रसारण या रिकॉर्डिंग की मांग करने वाली याचिका को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया जाए। प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की एक संवैधानिक पीठ अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई कर रही है।
7. सुप्रीम कोर्ट ने UAPA में संशोधनों की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से मांगा जवाब
सुप्रीम कोर्ट ने अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून (यूएपीए) में किए गए संशोधनों की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से शुक्रवार को जवाब मांगा। याचिकाओं में अवैध गतिविधियां (रोकथाम) कानून में किए गए संशोधनों को कई आधार पर चुनौती दी गई है।
8. एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदंबरम के खिलाफ सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति से जुड़े एयरसेल-मैक्सिस मामले में सुनवाई अनिश्चित काल के लिए शुक्रवार को स्थगित करते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी बार-बार स्थगन मांग रहे थे। विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने बिना कोई तारीख बताए सुनवाई स्थगित करते हुए कहा कि जब भी जांच पूरी हो जाए तो अभियोजन पक्ष अदालत का रुख कर सकता है।
9. राजनाथ ने रक्षा संबंध मजबूत करने के लिए दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री से की चर्चा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दक्षिण कोरिया के अपने समकक्ष जियोंग क्योंगदो से बातचीत की। इस बातचीत का मकसद द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाना, खासतौर से दोनों देशों की रक्षा कंपनियों के बीच सहयोग बढ़ाना और एक-दूसरे की नौसेनाओं को साजोसामान संबंधी सहायता मुहैया कराना है।
10. वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- अगर हमला हुआ तो ऐसा जवाब देंगे कि भूल नहीं पाएंगे
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि “गंभीर उकसावे” के बावजूद भारत संयम से काम ले रहा है लेकिन अगर हमला हुआ तो ऐसा जवाब दिया जाएगा कि वे भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष के दौरान दिये गए 95 भाषणों के संग्रह के विमोचन के अवसर पर यह टिप्पणी की। इन पुस्तकों का शीर्षक अंग्रेजी में ‘रिपब्लिकन एथिक (वॉल्यूम 2)’ और हिंदी में ‘लोकतंत्र के स्वर (खंड 2)’ है।
11. CM ममता ने चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजे पर की आलोचना, कहा- कुछ तो सम्मान दिखाना चाहिए
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजे जाने के तरीके की शुक्रवार को आलोचना की। उन्होंने यहां राज्य विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार को उनके प्रति “कुछ तो सम्मान” दिखाना चाहिए था।
12. PM मोदी कल नागपुर मेट्रो और एम्स में नयी सुविधा का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां मेट्रो सेवा के नए खंड समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र मेट्रो के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित ने कहा कि मोदी नागपुर मेट्रो के ‘एक्वा’ खंड की 11 किलोमीटर सेवा की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
13. दिग्विजय बोले- केंद्र ने निर्दोषों को फंसाकर फर्जी मामले दर्ज करने वाला गुजरात मॉडल किया लागू
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केन्द्र में भाजपा नीत सरकार ने “शासन का गुजरात मॉडल” लागू किया है, जिसका मकसद निर्दोष लोगों को फंसाना और फर्जी मामले दर्ज करना है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर सवाल के जवाब में कहा कि केन्द्र की यह सरकार दुश्मनी को बढ़ावा दे रही है।
14. TMC पश्चिम बंगाल में NRC लागू करने की अनुमति नहीं देगी : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चंद्रयान-2 मिशन को आर्थिक आपदा से ध्यान भटकाने वाला बताया है। साथ ही उन्होंने कहा की वह राज्य में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन्स लागू करने की अनुमति नहीं देंगी। विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, मानो चंद्रयान लॉन्च देश में पहला है। जैसे कि सत्ता में आने से पहले इस तरह के किसी भी मिशन को नहीं किया गया था। यह आर्थिक आपदा से ध्यान हटाने की कोशिश है।
15. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही चंडीगढ़-कोचुवेली एक्सप्रेस के पीछे वाले इंजन (जनरेटर कार) में शुक्रवार को आग लग गई। रेलवे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।
16. क्या मुसलमानों पर जुल्म के वक्त अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मानवता दम तोड़ देती है : इमरान
कश्मीर मामले में पूरी कोशिशों के बावजूद दुनिया को अपनी बात नहीं समझा पाने पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की बेचैनी बढ़ रही है। वह लगातार ‘कश्मीर पर दुनिया की खामोशी’ की बात दोहरा रहे हैं, बिना इस बात का नोटिस लिए कि ‘दुनिया’ चुप नहीं है बल्कि कश्मीर पर भारत के रुख का समर्थन कर रही है।
17. पाकिस्तान में तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने की सिफारिश
पाकिस्तान की इस्लामिक विचार परिषद (सीआईआई) ने तीन तलाक को दंडनीय अपराध बनाने की सिफारिश की है। इस्लाम के विभिन्न मत-संप्रदाय के उलेमा इस परिषद में शामिल होते हैं। इन्होंने कहा है कि एक ही बार में तीन तलाक बोल दिए जाने को एक दंडनीय अपराध बनाया जाना चाहिए।
18. इन क्रिकेटर्स ने गेंदबाज़ के तौर पर शुरू किया कैरियर, लेकिन बाद में बन गए सफ़ल बल्लेबाज़
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जिसकी पुष्टि कई बार खेल के मैदान पर हुई है। कई हद तक इस बात को सच मान सकते हैं क्योंकि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो जाता है जिसका किसी को पता नहीं होता है।
19. जोफ्रा आर्चर पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने की भद्दी टिप्पणी, स्टेडियम से कर दिया गया बाहर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में एशेज सीरीज का चौथा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैन्स ने स्टेडियम में अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया।
20. इस बड़ी वजह से मोहम्मद नबी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद लेंगे संन्यास
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इकलौता टेस्ट मैच चटगांव में खेला जा रहा है जिसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।