TOP 20 NEWS 05 September : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 20 NEWS 05 September : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल और व्यापर से जुडी ख़बरें- ये टॉप 20 मेनू बताएगा आपको आज की मुख्य

1. भारत रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र के विकास में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय रूस दौरे का आज आखरी दिन है। जहां उन्होंने 5वें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के सुदूर पूर्व के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ‘एक्ट फार ईस्ट’ नीति की शुरुआत की। पीएम मोदी ने पूर्वी आर्थिक मंच से कहा, राष्ट्रपति पुतिन ने मुझे दो साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग आर्थिक मंच में आमंत्रित किया था। यूरोप के सामने से गेटवे ऑफ पैसिफिक तक यह मेरे लिए ट्रांस-साइबेरियन यात्रा की तरह है।

2. सियोल में बोले राजनाथ-भारत आत्मरक्षा के लिए बल के प्रयोग से हिचकिचाएगा नहीं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारत कभी भी आक्रामक नही रहा लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह अपनी रक्षा करने के लिए अपनी ताकत का इस्तेमाल करने से हिचकिचाएगा। उन्होंने यह टिप्पणी कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की पृष्ठभूमि में सियोल में हुई रक्षा वार्ता में की।

3. INX मीडिया मामले में चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की दो दिन की सीबीआई की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद आईएनएक्स मीडिया मामले में गुरूवार को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 19 सितंबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  हालांकि पी. चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट के इस फैसले का विरोध किया।

4. नए मोटर व्हीकल कानून पर बोले गडकरी-कानून के प्रति सम्मान और डर न होने की स्थिति अच्छी नहीं
देश में नए मोटर व्हीकल संशोधन कानून लागू होने के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का पहली बार बयान सामने आया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा है कि मोटर व्हीकल संशोधन कानून को 20 राज्यों के परिवहन मंत्रियों की समिति जिसमें 7 अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों की सरकारें थी, की सिफारिशों के आधार पर ही इसे तैयार किया गया और लागू किया गया।

5. जे पी नड्डा बोले- बच्चों को शिक्षित बनाना शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने नयी पीढ़ी को शिक्षित बनाने की शिक्षकों की जिम्मेदारी रेखांकित करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि साक्षर और शिक्षित होने में काफी अंतर है तथा छात्रों को शिक्षित बनाने की जरूरत है ताकि उन्हें ‘क्या करना और क्या नहीं करना’ का बोध हो सके। 

6. ‘‘ज्ञान एवं विवेक’’ से परिपूर्ण पीढ़ी का निर्माण शिक्षकों की मौलिक जिम्मेदारी : राष्ट्रपति
शिक्षा प्रणाली में ज्ञान के साथ विवेक का महत्व रेखांकित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को कहा कि व्यवसायीकरण एवं जीवन मूल्यों में गिरावट के कारण उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए शिक्षकों की मौलिक जिम्मेदारी ‘‘ज्ञान एवं विवेक’’ से परिपूर्ण पीढ़ी का निर्माण करना है। 

7. प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- मंदी पर सरकार की चुप्पी खतरनाक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती और वाहनों की बिक्री में गिरावट को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि मंदी पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है। उन्होंने यह भी कहा कि बयानबाजी और अफवाहें फैलाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि ठोस कदम उठाने होंगे।

8. शिक्षक दिवस पर सोनिया गांधी ने दी बधाई, बोली- हमारे शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस पर देश के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक सच्चे राष्ट्र निर्माता हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ”मैं शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूँ।

9. SC ने माकपा नेता तारिगामी को श्रीनगर से AIIMS स्थानांतरित करने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बीमार चल रहे माकपा नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को श्रीनगर से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराने का आदेश दिया। तारिगामी श्रीनगर में अपने घर में नजरबंद हैं। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह पूर्व माकपा विधायक तारिगामी को यहां एम्स में स्थानांतरित करने के पक्ष में है। 

10. एयरसेल-मैक्सिस मामले में चिदंबरम और कार्ति को मिली अग्रिम जमानत
दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर किए एयरसेल मैक्सिस मामलों में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी। विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी ने चिंदबरम तथा उनके बेटे को राहत दे दी और उन्हें मामलों की जांच में शामिल होने का निर्देश दिया। 

11. अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के खिलाफ FIR दर्ज , अंसारी की सुरक्षा में फिलहाल कोई तब्दीली नहीं
बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी के साथ हाथापाई करने वाली अंतर्राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के खिलाफ थाना रामजन्मभूमि में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जबकि जान का खतरा बताने वाले अंसारी की सुरक्षा में फिलहाल कोई तब्दीली नहीं की गयी है।

12. गुजरात के अहमदाबाद में तीन मंजिला इमारत गिरी, 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका
गुजरात के अहमदाबाद में अमराईवाड़ी इलाके में आज एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। घटना स्थल पर दमकल विभाग की टीम भी मौजूद है। स्थानीय लोग भी बचाव अभियान के साथ जुड़ गए है। 

13. चंद्रयान-2 चांद की सतह पर ऐतिहासिक ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने के लिए तैयार है
चंद्रयान-2 का लैंडर ‘विक्रम’ शनिवार तड़के चांद की सतह पर ऐतिहासिक ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ करने के लिए तैयार है। भारत का यह दूसरा चंद्र मिशन चांद के अब तक अनदेखे दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र पर प्रकाश डाल सकता है। चांद पर ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ भारत के दूसरे चंद्र मिशन की सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया है और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अब से पहले इस प्रक्रिया को कभी अंजाम नहीं दिया है। 

14. कश्मीर घाटी में 19 टेलीफोन एक्सचेंजों में सेवाएं बहाल
कश्मीर में प्रशासन ने बृहस्पतिवार को 19 और टेलीफोन एक्सचेंजों में सेवाएं बहाल की। करीब एक माह पहले अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को वापस लिए जाने के बाद संचार सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के श्रीनगर के व्यापारिक केंद्र लाल चौक और प्रेस कॉलोनी में लैंडलाइन टेलीफोन कनेक्शनों ने काम करना शुरू कर दिया। 

15. नोएडा में नशे में धुत तीन युवकों की पिटाई, एक की मौत
शहर के फेस 3 थाना क्षेत्र के मामूरा गांव में शराब के नशे में धुत तीन युवकों के साथ अज्ञात लोगों ने जमकर मारपीट की जिससे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक (नगर) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात अमित, दिगंबर तथा मोहित तीन दोस्त मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर 18 पहुंचे जहां तीनों ने शराब पी। इसके बाद ये लोग शराब लेकर सेक्टर 58 पहुंचे। 

16. जम्मू-कश्मीर में लिंग निर्धारण परीक्षण करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में अवैध रूप से लिंग निर्धारण परीक्षण करने के मामले में पंजाब के तीन निवासियों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के घगवाल इलाके में बुधवार को छापेमारी के दौरान एक मकान से रणजीत सिंह, रजिंदर कौर और परमजीत कौर को गिरफ्तार किया गया। 

17. सईद, अजहर, दाऊद और लखवी को आतंकी घोषित करने के भारत के फैसले को अमेरिका का समर्थन
जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर, लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद समेत चार आतंकियों को भारत में एक नए आतंकवाद विरोधी कानून के तहत आतंकवादी घोषित करने के कदम का अमेरिका ने समर्थन किया है जिससे आतंकवाद से लड़ने में दोनों देशों के बीच सहयोग की संभावना बढ़ गई है। 

18. ईरान ने परमाणु अनुसंधान और विकास पर लगाई सीमाएं हटाने का दिया आदेश
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने परमाणु अनुसंधान और विकास पर लगाई सभी सीमाओं को हटाने का बुधवार को आदेश दिया। यह विश्व शक्तियों के साथ 2015 में किए समझौते की अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने की दिशा में उसका तीसरा कदम है। 

19. सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स-डे के मौके पर अचरेकर सर को किया याद, कहा- क्रिकेट के साथ बहुत कुछ सिखाया
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने टीचर्स-डे पर अपने कोच रमाकांत आचेरकर को याद किया। गुरुवार टीचर्स-डे के अवसर पर ट्विटर पर ट्वीट करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आचरेकर सर को याद करते हुए कहा कि क्रिकेट मैदान और जीवन में उन्होंने ही उन्हें स्ट्रेट खेलना सिखाया। सचिन ने ट्विटर पर वो तस्वीर पोस्ट की जिसमें आचरेकर सर ने उन्हें बल्लेबाजी करने की सही तकनीक सीखाई थी। 

20. राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रचा इतिहास, 15 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच में गुरुवार यानी 5 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरु हो गई है। इस सीरीज में दोनों ही टीमें इकलौता टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेंगी। इस चैंपियनशिप का यह टेस्ट मैच पहला है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच में यह मैच चत्तोग्राम में खेला जा रहा है और टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसल लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।