TOP 20 NEWS 03 September : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TOP 20 NEWS 03 September : आज की 20 सबसे बड़ी खबरें

जानिए देश, विदेश, खेल और व्यापर से जुडी ख़बरें- ये टॉप 20 मेनू बताएगा आपको आज की मुख्य

1. अमित शाह और नड्डा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन से की भेंट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल जगमोहन मल्होत्रा से मुलाकात की। यह मुलाकात जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के प्रावधानों के समाप्त करने के केंद्र के कदम के बाद पार्टी के समाज के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात के ‘सम्पर्क अभियान’ की पहल का हिस्सा है। 

2. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पंचों व सरपंचों को पुलिस सुरक्षा और 2-2 लाख रुपये के बीमा का दिया आश्वासन
जम्मू-कश्मीर में पंचों और सरपंचों को पुलिस सुरक्षा के साथ ही दो-दो लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह आश्वासन जम्मू कश्मीर के सरपंचों (ग्राम प्रधान) और पंचों (पंचायत सदस्य) के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की।

3. GDP दर में गिरावट को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने Modi सरकार पर साधा निशाना
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में गिरावट के लिये मंगलवार को राजग सरकार पर निशाना साधा। अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर गिरकर पांच फीसदी पर आ गई है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है। अदालत कक्ष से चिदंबरम के बाहर निकलने पर जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि उन्हें अपनी सीबीआई हिरासत के बारे में क्या कहना है तो पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘पांच फीसदी। क्या आप जानते हैं पांच फीसदी क्या है।’’ 

4. अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह के विश्लेषण से हम इत्तेफाक नहीं रखते : जावड़ेकर
देश की आर्थिक हालत बेहद चिंताजनक होने के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए सरकार ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को समग्र दृष्टिकोण के साथ देखती है और ऐसे ही प्रयासों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान से उठ कर 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। 

5. INX मीडिया मामले में 5 सितंबर तक जारी रहेगी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पांच सितंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम के वकील से कहा कि फिलहाल वह निचली अदालत में सोमवार को दायर अंतरिम जमानत याचिका पर पांच सितंबर तक जोर नहीं दें। 

6. भारत-रूस अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती एवं विविधता प्रदान करना चाहते हैं : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह पूर्वी आर्थिक मंच की बैठक में हिस्सा लेने के लिये अपनी ब्लादिवोस्तोक यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के साथ आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा को लेकर आशान्वित हैं। 

7. अल्का लांबा ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज
आम आदमी पार्टी (आप) के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रही चांदनी चौक से विधायक अल्का लांबा के मंगलवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उनकी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं। अल्का लांबा का लंबे समय से आप के शीर्ष नेतृत्व से मतभेद चल रहा है और वह कई मुद्दों पर पार्टी से असहमति भी जता चुकी हैं। 

8. राहुल गांधी ने मुंडा और CM विजयन को लिखा पत्र, वायनाड से जुड़े मुद्दों पर मांगा सहयोग
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने केरल खासकर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित आदिवासियों तथा कुछ अन्य मुद्दों पर सहयोग का आग्रह किया है। 

9. शिवराज चौहान का कांग्रेस पर वार, बोले- क्या सत्ता की बंदरबांट के लिए बनाई थी सरकार
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं की बयानबाजी के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि क्या कांग्रेस ने सत्ता की बंदरबांट के लिए प्रदेश में सरकार बनाई थी। शिवराज चौहान ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है। क्या कांग्रेस ने सत्ता की बंदरबांट और फिर हिस्सेदारी की लड़ाई के लिए सरकार बनाई थी।

10. सुप्रीम कोर्ट ने बाल तस्करी मामले में एनसीपीसीआर और डब्ल्यूबीसीपीसीआर को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बाल तस्करी के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) और पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) के बीच तकरार को लेकर दोनों संस्थानों को फटकार लगाई। यह मामला पश्चिम बंगाल के एक अनाथाश्रम में बच्चों की तस्करी से जुड़ा हुआ है।

11. अन्ना हजारे को खांसी और कमजोरी की शिकायत के बाद अस्पताल में कराया गया भर्ती
सुप्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे को सर्दी, खांसी और कमजोरी की शिकायत के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्ना के एक करीबी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अनुसार ‘चिंता की कोई बात नहीं’ है और उन्होंने 82 वर्षीय समाजसेवी को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। 

12. जम्मू-कश्मीर प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात
जम्मू-कश्मीर से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नार्थ ब्लाक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा और लद्दाख से करीब 100 लोग शामिल थे। पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से वहां से आए लोगों की यह पहली मुलाकात थी। 

13. सीताराम येचुरी ने SC को सौंपी अपने जम्मू-कश्मीर दौरे की रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। जिसके बाद उन्होंने कल यानी सोमवार को अपने कश्मीर दौरे की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है।  वह अपने पार्टी के साथी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलने के लिए राज्य के दौरे पर गए थे।

14. आर्थिक मंदी पर प्रियंका गांधी का ट्वीट, बोली- इसे छिपाने की बजाय उबरने का प्रयास करे सरकार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर आर्थिक मंदी की स्थिति को छिपाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि असलियत पर पर्दा डालने की बजाय सरकार को इससे निपटने के प्रयास करने चाहिए। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “किसी झूठ को सौ बार कहने से झूठ सच नहीं हो जाता। भाजपा सरकार को ये स्वीकार करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक मंदी है और उन्हें इसे हल करने के उपायों की तरफ बढ़ना चाहिए।” 

15. मुलायम सिंह बोले- आजम खान पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आंदोलन करें सपा कार्यकर्ता
समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से अपने पुराने साथी पूर्व मंत्री आजम खां पर हो रहे ‘अन्याय’ के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि जरूरत पड़ी तो वह इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे। 

16. पाकिस्तान ने भारत से जीवन-रक्षक दवाओं के व्यापार की अनुमति दी
भारत द्वारा जम्मू एवं कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद दोनों तरफ उपजे तनाव के बावजूद पाकिस्तान ने मरीजों को राहत दिलाने के लिए भारत से जीवन-रक्षक दवाइयों के आयात को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां से भी भारत के लिए दवाइयों के निर्यात को मंजूरी दी गई है। 

17. पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं को ‘ऑन अराइवल’ वीजा करेगा जारी : इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि सिख समुदाय के लिए करतारपुर “मदीना” और ननकाना साहिब “मक्का” है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार भारत और अन्य देशों से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को बहु-प्रवेश वीजा और ‘ऑन अराइवल’ वीजा जारी करेगी।

18. ‘संकट’ में अर्थव्यवस्था, रूपये और शेयर बाजार में गिरावट
 भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ दिनों से गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है इसी परिणामस्वरूप मंगलवार को भी शेयर बज़ारों में ज़ोरदार गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दो प्रतिशत से अधिक टूट गए। वहीं अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया भी 97 पैसे की गिरावट के साथ 72.39 प्रति डॉलर के अपने नौ माह के निचले स्तर पर आ गया। 

19. ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली को पछाड़ कर स्टीव स्मिथ ने छीनी बादशाहत, टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया है और पहले स्‍थान पर कब्जा कर लिया है। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्‍थान पर आ गए हैं। 

20. टी-20 इंटरनेशनल से मिताली राज ने लिया संन्यास, 2021 वनडे वर्ल्ड कप पर निगाहें
मंगलवार को भारतीय महिला वनडे टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा है कि 2021 में 50 ओवरों के विश्वकप पर पूरे तरीके से फोकस कर सकें इसलिए उन्होंने यह फैसला किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।