चंडीगढ़ : पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत आज सजा सुनाएगी। गुरमीत को सजा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाई जाएगी। मंगलवार को हरियाणा सरकार ने स्पेशल सीबीआई कोर्ट में याचिका दायर कर राम रहीम की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। 11 जनवरी को राम रहीम और तीन अन्य को मामले में दोषी ठहराया था। उनको आज अदालत सजा सुनाएगी।
अदालत ने राम रहीम और तीन अन्य सहयोगियों को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या की साजिश रचने का दोषी पाया है। संप्रदाय के पूर्व प्रबंधक कृष्णलाल, और बढ़ई कुलदीप और निर्मल राम रहीम के अनुयायी थे। उनको अंबाला जेल में रखा गया है। चंडीगढ़ के पास स्थित पंचकूला में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह उनको सजा सुनाएंगे।
राम रहीम की सजा को देखते हुए पंचकुला समेत हरियाणा के उन तमाम शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है जहां डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव है। सिरसा में कल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. सिरसा में दो महिला पुलिसबल की कंपनी समेत कुल 12 कंपनियां बाहर से मंगवाई गई हैं। यहां सीआरपीएफ की 2 टुकड़ियां को भी अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा पंचकुला, फतेहाबाद में सुरक्षा सख्त है। बता दें सिरसा के एक अखबार के संपादक छत्रपति को 24 अक्टूबर, 2002 को पांच गोली मारी गई थी, जिससे नई दिल्ली स्थित एक अस्पताल में उनकी 21 नवंबर को मौत हो गई थी।