देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दो दिन से कोरोना के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद मंगलवार को 75,809 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि मृतकों के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 1133 लोगों की मौत हो गई है। आज आए नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 43 लाख के करीब पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 75 हजार 809 नए केस सामने आए हैं, वहीं 1,133 लोगों की वायरस की चपेट में आने के बाद मौत हो गई। मंगलवार को आए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 42,80,423 हो गई है।
कुल संक्रमितों में से 8,83,697 एक्टिव केस हैं साथ ही 33,23,951 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक इस महामारी ने 72,775 मरीजों की जान ले ली है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश का राष्ट्रीय रिकवरी रेट 77% के पार पहुंच गया है।
विश्व में इस महामारी से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया का लगभग हर देश कोरोना से जूझ रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 72 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 891,000 से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।