आज NDRF का स्थापना दिवस, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं Today Is The Foundation Day Of NDRF, PM Modi Extended Best Wishes
Girl in a jacket

आज NDRF का स्थापना दिवस, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं

NDRF

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के 19वें स्थापना दिवस पर लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने और उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए मशहूर इस संस्था की जमकर प्रशंसा की और कहा कि सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करते हैं।

  • प्रधानमंत्री मोदी NDRF के 19वें स्थापना दिवस पर इस संस्था की जमकर प्रशंसा की
  • PM बोले उनकी बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की भावना को प्रदर्शित करते हैं
  • हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है
  • वर्ष 2006 में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत NDRF की स्थापना की गई

2006 में हुई स्थापना

NDRF

हर साल 19 जनवरी को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का स्थापना दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2006 में आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत NDRF की स्थापना की गई थी। आपदा या संकट की स्थिति में विशेष प्रतिक्रिया के उद्देश्य से इस बल की स्थापना हुई थी।

PM ने की प्रशंसा

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, NDRF के स्थापना दिवस पर मैं बल के सभी बहादुर कर्मियों की सराहना करता हूं। सबसे चुनौतीपूर्ण आपात स्थितियों में उनकी अद्वितीय बहादुरी और अथक प्रयास वीरता की सच्ची भावना को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा, वे उम्मीद और राहत लाने के लिए आपदाओं के खतरों का जोखिम उठाते हैं। वे न केवल जीवन बचाते हैं बल्कि मानवता के सर्वोत्तम उदाहरण भी पेश करते हैं। आपदा प्रतिक्रिया और तुरंत कार्रवाई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।