आज है भ्रष्टों के लिये जवाबदेही का दिन : केंद्रीय मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आज है भ्रष्टों के लिये जवाबदेही का दिन : केंद्रीय मंत्री

NULL

नई दिल्ली : सरकारी एजेंसियों द्वारा पी चिदंबरम के परिसरों और लालू प्रसाद यादव से कथित तौर पर जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी किए जाने के बाद बीजेपी ने आज कहा कि यह भ्रष्टों के लिये जवाबदेही का दिन है। 3 साल पहले आज ही के दिन बीजेपी सत्ता में आई थी।

CHIDAMBARAM New

केंद्रीय मंत्री ने चिदंबरम के उन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अखबारों में सरकार की आलोचना से जुड़े स्तंभ लिखने की वजह से निशाना बनाया गया और दावा किया कि यह मुद्दा इसलिए है क्योंकि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से लाभ लेने वालों ने ”उनके बेटे के स्वामित्व वाली फर्म को रूपये” दिये।

lalu yadav

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं को बताया, ”पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री के स्तंभों से यमुना में आग नहीं लग गई।” CBI ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे कार्ति से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी साल 2007 में INX Media  नाम की फर्म केे विदेशी निवेश क्लीयरेंस में मंजूरी के लिये कथित पक्ष लेने के मामले से जुड़ी है।

income tax raid
इसके साथ ही आयकर विभाग (Income tax department) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में कम से कम 22 जगहों पर लालू और अन्य से जुड़े 1000 करोड़ के कथित बेनामी सौदों के आरोप में भी छापेमारी की।

Piyush Goyalकेंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सत्ता में अपने 3 साल के कार्यकाल के दौरान बीजेपी सरकार ने एक ईमानदार, घोटाला मुक्त सरकार, एक निर्णायक नेतृत्व और गरीबों का हिमायती शासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।