आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित श्री वेंकटेश्वर चिड़ियाघर में राजस्थान के 38 वर्षीय युवक को आठ वर्षीय नर एशियाई शेर ने मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के अलवर जिला निवासी प्रहलाद गुर्जर गुरुवार शाम तकरीबन चार बजे अकेले चिड़ियाघर घूमने आया और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गया।
Highlights
- पर्स में मिले आधार कार्ड से हुई युवक की पहचान
- चिड़ियाघर के स्टाफ ने युवक को बचाने की कोशिश की
- शेर को नाइट हाउस में बंद कर दिया गया
गुर्जर को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से चेताया था
तिरुपति चिड़ियाघर के अधिकारी सी. सेल्वम ने बताया कि हमारे पशुपालक ने गुर्जर को प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने से चेताया था, लेकिन वह छह फुट ऊंची बाड़ पार कर शेरों के बाड़े में कूद गया। बाड़े में मौजूद शेर ने उसकी गर्दन पर काट लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पर्स में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
सेल्वम ने बताया कि चिड़ियाघर के स्टाफ ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वे उसे नहीं बचा सके। हमले के बाद शेर को नाइट हाउस में बंद कर दिया गया। सेल्वम ने बताया कि बाड़े की तलाशी के दौरान स्टाफ को गुर्जर का पर्स मिला। उसके पर्स में मिले आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्रों की मदद से उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया। हालांकि बाड़े से कोई मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।