Tirupati Temple Stampede: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर में भगदड़ के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीवारी वैकुंठ द्वार दर्शन केवल दस दिन के लिए खोले गए हैं, जिसके चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही लंबी लाइनों में खड़े थे। इसी दौरान वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास भगदड़ मच गई। इस हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
CM नायडू ने फोन पर राहत और बचाव कार्य का लिया जाएजा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 4 भक्तों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री नायडू ने घटना में घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में अधिकारियों से फोन पर बात की। सीएमओ ने बताया, सीएम ने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत उपाय करने के आदेश दिए हैं ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।