हनुमान जयंती पर वसई-विरार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मंदिरों में उमड़ेंगे भक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हनुमान जयंती पर वसई-विरार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मंदिरों में उमड़ेंगे भक्त

हनुमान जयंती पर मंदिरों में उमड़ेगी भक्तों की भीड़…

हनुमान जयंती 12 अप्रैल (शनिवार) को मनाई जाएगी। इस अवसर पर वसई-विरार शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। जगह-जगह हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्राएं निकाली जाएंगी, जिनमें बड़ी संख्या में हिंदू श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के जोन-3 के डीसीपी जयंत बजबले ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रहेगी। इसे देखते हुए जोन-3 में सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

उन्होंने कहा, हमने सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों की समितियों और आयोजन समितियों के साथ बैठकें की हैं, ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो। हम पूरी तैयारी के साथ हैं। जोन-3 में 240 पुलिसकर्मी, 40 एमएसएफ जवान, आरसीपी, एसआरपी (एक बटालियन) प्लाटून हमें मिली है। इसके अलावा, 8 पुलिस निरीक्षक और 36 सहायक अधिकारी भी मौजूद होंगे। सुबह से ही हमारे जवान सड़कों पर तैनात रहेंगे। नागरिकों के लिए संदेश देते हुए डीसीपी बजबले ने कहा कि मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि हनुमान जयंती को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएँ। यदि कोई समस्या हो या कोई संदिग्ध घटना दिखे, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। हम आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तैयार हैं।

12 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जयंती

पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती को मनाने की परंपरा है। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को तड़के 3:20 बजे शुरू होगी और 13 अप्रैल को सुबह 5:52 बजे समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र पूर्णिमा के दिन यानी 12 अप्रैल को हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन व्रत रखकर हनुमान जी की उपासना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। साथ ही कष्टों से छुटकारा मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।