छत्तीसगढ़ को मिले तीन पुरस्कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ को मिले तीन पुरस्कार

NULL

रायपुर : अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद रायपुर के ‘सखी वन स्टॉप सेंटर और जशपुर के कांसाबेल में संचालित ‘बेटी जिंदाबाद बेकरी को ‘नारीशक्ति सम्मान 2017 से सम्मानित करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू के साथ विभाग की सचिव डॉ.एम.गीता और जशपुर के कांसाबेल की ‘बेटी जिंदाबाद बेकरी की सुश्री पार्वती चौहान 08 मार्च को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान ग्रहण करेंगी।

उल्लेखनीय है कि नारीशक्ति सम्मान के तहत एक लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है .इसी तरह ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान में भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश के रायगढ़ जिले को चुना गया है। श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों राजस्थान के झुंझुनूं में आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ कलेक्टर श्रीमती शम्मी आबिदी यह सम्मान ग्रहण करेंगी। उल्लेखनीय है कि महिला उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में शामिल रहा है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक बार फिर छ.ग. को नारी सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है। रायपुर जिले में स्थित देश के पहले ‘सखी वन स्टॉप सेंटर को यह पुरस्कार पिछले साल के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा से संबंधित मामलों की सफलतापूर्वक सुनवाई और निदान में महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए दिया जा रहा है और जशपुर के कांसाबेल में संचालित ‘बेटी जिंदाबाद बेकरी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए नारीशक्ति सम्मान 2017 के लिए चुना गया है।

जिला प्रशासन द्वारा कांसाबेल गांव की बेटियों को मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत बेकरी व्यवसाय का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर आर्थिक और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई गयी और आज इन बेटियों का समूह सफलतापूर्वक बेकरी व्यवसाय कर रहा है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।