इस अनोखे से गांव के हर घर में मिलती है एक विधवा, सच जानकर उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अनोखे से गांव के हर घर में मिलती है एक विधवा, सच जानकर उड़ जाएंगे होश

NULL

दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह हैं जो अपने अजीब से रीति रिवाज के लिए जाने जाते हैं। आज का जो दौर है उसमें महिलाओं का जो अनुपात है वह पुरुषों के मुकाबले बहुत ही कम है। लेकिन एक ऐसा भी गांव है जहां पर पुरुष महिलाओं के मुकाबले कम है। वहां पर जो महिलाएं हैं वह विधवाओं के रूप में है। बता दें कि इस गांव कोई भी परिवार में बेटी का रिश्ता तय नहीं करता है।

widow

इस गांव के किसी भी लड़के के साथ कोई भी अपनी बेटी की शादी नहीं करता है। उन लोगों को इस बात का डर लगता है कि उनकी भी बेटी विधवा न हो जाए। इस गांव में ऐसा कोई भी घर नहीं है जहां पर विधवा न रहती हो।

widows

यह खबर जितनी भी हैरान करने वाली है उससे ज्यादा इसके पीछे छीपा कारण आपको हैरान कर देगा। हम जिस गांव की बात कर रहे हैं वह गांव उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश के लल्तिपुर जिले का रजवारा गांव है।

widows

बात दें कि इस गांव में रात को हर घर में कच्ची शरब की भट्ठियां धधकती हैं। इस गांव में हर कोई नशा करता है। यहां के गांव में हर युवा, बुजुर्ग और बच्चे सभी के सभी नशा करते हैं और उन्हें इस नशे की लत लग चुकी है।

widows

नशा करने की वजह से यहां पर जितने भी पुरुष हैं उनकी आयु की औसत 20 से 40 वर्ष की ही है। इसी वजह से इस गांव में कोई भी अपनी बेटी की शादी नहीं कराता है।

widows

उन्हें इस बात का डर होता है कि उनकी बेटी कम उम्र में ही विध्वा हो जाएगी। इस गांव में जितने भी लोग हैं उनकी दिन की शुरूआत शराब से शुरू होती है और शराब पर ही खत्म होती है।

widows

इसी नशे की आदत की वजह से गांव का पूरा का पूरा माहौल ही खराब हो गया है। इसी की वजह से यहां के पुरुष जल्दी मर जाते हैं और उनकी पत्नियां छोटी उम्र में ही विध्वा हो जाती हैं। इस कारण की वजह से यहां पर सबसे ज्यादा महिलाएं विध्वा होती हैं और आपको मिलती भी हैं।

widows

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।