बीजेपी और आरएसएस के विरोध में ये पोस्टर किया जा रहा है वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी और आरएसएस के विरोध में ये पोस्टर किया जा रहा है वायरल

NULL

विरोध करने के कई तरीके हो सकते है पर आजकल एक पोस्टर वायरल किया जा रहा है जिसमे बीजेपी और खासकर आरएसएस को निशाना बनाया जा रहा है। आइये जानते है इस पोस्टर के बारे मे ,

1555516100 main 69जैसा की आप इस पोस्टर में देख सकते है हर तस्वीर के साथ कुछ लिखा हुआ है। आपको बता दें ये पोस्टर गौ रक्षा के नाम पर हो रही गुंडा गर्दी का विरोध इस पोस्टर के माध्यम से किया जा रहा है। इस पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है।साथ ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पत्रा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी तंज कसा गया है। कई विरोधी लोग ये मानते है गौ रक्षा के नाम पर लोगों को भड़काने का काम आरएसएस कर रहा है और बीजेपी इसका समर्थन कर रही है।

विस्तार से अगर इस पोस्टर का आंकलन किया जाए तो हर तस्वीर से निकलने वाला अर्थ इस प्रकार है :
1.हत्यारों के गिरोह का एक सदस्य हत्या करता है।
2.दूसरा उसे दुर्भाग्यपूर्ण बताता है।
3.तीसरा मारे गए आदमी के दोष गिनाता है।
4.चौथा हत्या का औचित्य ठहराता है।
5.पांचवां समर्थन में सिर हिलाता है।
6. अंत में सब मिलकर बैठक करते हैं ,अगली हत्या की योजना के संबंध में।

1555516101 3 177अब इस पोस्टर से विरोध करने का तरीका सही है या गलत इसका फैसला तो कानून करेगा पर जिस तरह इसमें प्रधानमंत्री को निशाना बनाया गया है उस पर आपत्ति उठ सकती है।

आप दिए गए वीडियो में देख सकते है की गौ रक्षा के नाम पर किस तरह की गुंडागर्दी चल रही है और प्रधानमंत्री के द्वारा चेताये जाने के बावजूद ये सिलसिला थम रहा है। हमारा मानना है गौ-रक्षा अपनी जगह ठीक है पर लोगों का कानून को अपने हाथ में लेना और किसी व्यक्ति की जान लेने का अधिकार हमारा संविधान नहीं देता और लोगों को समझना चाहिए की वो इस देश के संविधान से बढ़कर नहीं है। इस तरह की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।