यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने बिना लड़े चीन से जीता युद्ध : केशव प्रसाद मौर्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह 56 इंच के सीने का ही परिणाम है कि भारत ने बिना लड़े चीन से जीता युद्ध : केशव प्रसाद मौर्य

NULL

डोकलाम को लेकर चीन और भारत के बीच की तनातनी खत्म होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। डोकालाम मामले में चीन के सैनिको का पीछे हटना भारत के लिए बड़ी जीत है। यह 56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और कुटनीति का नतीजा है, जो चीन को अपना कदम पीछे करना पड़ा। एक विश्व विजेता की तरह हमने युद्ध भी नहीं किया और जीत भी लिया। यह पीएम मोदी की सफलता है।

प्रधानमंत्री मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान को लेकर विपक्ष अक्सर ही केंद्र और बीजेपी पर तंज करती है, इसे लेकर भी मौर्य ने विपक्ष पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि 56 इंच के सीने का ही नतीजा है कि भारत ने बिना युद्ध के ही चीन से जीत हासिल कर ली और इसी वजह से चीन को अपनी सेना डोकलाम से वापस हटानी पड़ी।

मौर्य ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की सफल कूटनीति का ही परिणाम है कि चीन को अपने कदम वापस खींचने पड़े। डोकलाम पर जारी विवाद का अंत होने के बाद उन्होंने कहा कि हमने बिना युद्ध किए ही युद्ध जीत लिया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आने वाले समय में बंगाल में भी कमल खिलेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के होम गार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल राजभर ने मौर्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज हमारे पुलिस विभाग को 80,000 जवानों की आवश्यकता है। मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं कि यूपी के किसी भी एक-दो जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर हमारे विभाग (होम गार्ड्स) को दे दिया जाए। कम से कम यातायात प्रबंधन के लिए ही दे दिया जाए।

उन्‍होंने यह भी कहा कि एक भी पुलिसकर्मी को न लगाया जाए और पूरे जिले के यातायात की व्यवस्था हमारे जवानों को दे दिया जाए तो हमारे जवानों की ड्यूटी की समस्या भी खत्म हो जाएगी और यातायात में लगे पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था में पूरी तरह से योगदान कर सकेंगे। इस पर, मौर्य ने कहा हमारी सरकार होमगार्ड के जवानों को हर प्रकार से सक्षम बनाने पर विचार कर रही है।

मैं आपको पूरी तरह से आश्वस्त करता हूं कि मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंभीरता से चर्चा करूंगा कि आने वाले समय में इस दिशा में क्या अच्छा से अच्छा किया जा सकता है। होमगार्ड्स की इस नमामि गंगे जागृति यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 अगस्त को लखनऊ में झंडी दिखाकर रवाना किया था और मंगलवार को इसका पड़ाव इलाहाबाद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।