अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने का यह है बिल्कुल सही समय : राम विलास वेंदाती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने का यह है बिल्कुल सही समय : राम विलास वेंदाती

NULL

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर आज श्रीराम जन्मभूमि न्यास के सदस्य और पूर्व सांसद राम विलास वेंदाती ने दावा कहा कि अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने का यह बिल्कुल सही समय है।

डॉ. वेंदाती ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण जरूर होगा। इसमें शक की कोई गुंजाइश नही है ।केंद्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें हैं। दोनो ही सरकारें भारी बहुमत से सत्तारूढ़ हुयी हैं। ऐसे में अगर अब भी मंदिर नहीं बनेगा तो फिर कब बनेगा। कोई भी ताकत निर्माण कार्य में बाधा नही बन सकती। निर्माण कार्य शुरू होने का बस समय निश्चित होना बाकी है।

उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी और मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ समय के बेहद पाबन्द है। दोनो ने भाजपा के घोषणापत्र में राममंदिर निर्माण का वायदा किया है। मंदिर निर्माण में दोनो की भूमिका अहम होगी।

फैजाबाद के पूर्व सांसद ने हालांकि साफ किया कि मंदिर का निर्माण भाजपा का काम नही है लेकिन पार्टी और सरकार मंदिर के निर्माण यथासंभव मदद करेगी। भाजपा ने वायदा किया था कि संवैधानिक तरीके से मंदिर निर्माण में वह हर बाधा को दूर करेगी।

उन्होने कहा कि हम संयम से इस मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हमे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। अब समय बतायेगा कि मंदिर निर्माण कब शुरू होगा। ‘ इस मसले पर सरकार द्वारा ढिलमुल रवैया अपनाने की दशा में न्यास की अगली योजना संबंधी सवाल से किनारा करते हुये डा वेदांती ने कहा ‘ मुझसे इस बारे में पूछिये कि ऐसे हालात कब पैदा होंगे। ‘

डॉ. वेदांती ने हाल ही में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां पर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की थी।  इस बारे में कि सीबीआई जांच का आदेश निजी शिकायत पर संभव नही है, पूर्व सांसद ने कहा ‘ श्री खां अक्सर मातृभूमि और गंगा मइया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं।

सपा नेता हमेशा भारतीय सैन्य अधिकारियों और जवानो पर कश्मीरी महिलाओं के साथ बलात्कार के आधारहीन आरोप लगाते रहते हैं। मेरा मानना है कि सीबीआई जांच में उनके देशद्रोही रवैये के पीछे की हकीकत जनता के सामने आ जायेगी। ‘

डॉ. वेदांती ने साफ किया कि उनका मकसद सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने का कतई नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी नही कहा कि वह सिर्फ हिन्दुओ की तरक्की चाहते हैं।‘सबका साथ सबका विकास’भाजपा सरकार का नारा है और इसी के तहत वह सभी वर्ग के लोगो का भला चाहती है लेकिन श्री खां आरोप लगाते है कि भाजपा मुस्लिमो का भला नही चाहती। उनके अलावा अन्य किसी मुस्लिम नेता ने ऐसा बेतुका आरोप नही लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।