इस पति ने दरंदगी की सारी हदे की पार,महिला को पेड़ से लटकाकर बेल्ट से पीटता रहा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस पति ने दरंदगी की सारी हदे की पार,महिला को पेड़ से लटकाकर बेल्ट से पीटता रहा

NULL

बुलंदशहर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। जहां एक पत्नी आपने पति के लिए सब संघर्ष करने को तैयार हो जाती है और पत्नी के लिए उसकी जिंदगी में सबसे अहमियत रखता है तो सिर्फ उसका पति। लेकिन वही पति जब हैवानियत पर उतर जाए तो उसका होना ना होना एक बराबर है।

2 309

आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक दरिदंगी वाले पति की जिसने बिना सोचे भरी पंचायत में उसके पति ने उसे बेल्ट से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। महिला चीखती रही आस-पास खड़े लोगों से मदद की भीख मंगती रही लेकिन किसी ने उस महिला की मदद नहीं की।5 187

बुलंदशहर के लोंदा गांव में जिस समय वह वाकया हो रहा था वहां करीब 50-60 लोग खड़े सिर्फ तमाशा देख रहे थे। किसी भी व्यक्ति ने न तो महिला के पति को रोकने की कोशिश की और न ही पुलिस को सूचना देने की जरूरत समझी।3 234

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना करीब एक सप्ताह पहले की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पति, ग्राम प्रधान शेर सिंह और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, थाना लोंदा के गांव की पंचायत ने महिला को पीटने का आदेश दिया था।

4 208

महिला के पति को शक था कि उसकी पत्नी का पड़ोसी युवक के साथ अवैध संबंध है। चर्चा यह भी है कि महिला बिना बताए पड़ोसी के साथ किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी। इस बात से उसका पति और परिवार वाले बेहद नाराज थे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला कितनी बुरी तरह से बेल्ट जैसी किसी चीज से उसकी पिटाई कर रहा है।6 167

वह विरोध न कर सके इसलिए उसके हाथ बांधकर पेड़ पर लटका दिया गया है। दर्द से चीखती महिला मदद की गुहार लगा रही है लेकिन कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया। गांव वालों का यह भी कहना है कि व्यक्ति जिस चीज से महिला को पीट रहा है वह बेल्ट नहीं बल्कि साइकिल का ट्यूब है। उस महिला के पति ने तब तक अपनी पत्नी को मारा जब तक वह बेहोश होकर पेड़ से लटकी रही।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने महिला के बयान पर उसके पति ग्राम प्रधान और उसके बेटे के साथ-साथ वहां मौजूद अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।