इस कपल ने तोड़ी कंजरभाट समुदाय की सालों पुरानी प्रथा , नहीं कराया पत्नी का वर्जिनिटी टेस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस कपल ने तोड़ी कंजरभाट समुदाय की सालों पुरानी प्रथा , नहीं कराया पत्नी का वर्जिनिटी टेस्ट

NULL

महाराष्ट्र के पुणे में नई नवेली दुल्हनों का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने की कंजरभाट समुदाय की सालों पुरानी प्रथा टूट गई है। सालों पुरानी प्रथा को तोड़ने का काम किया है विवेक तामचिकर और ऐश्वर्या भट ने। विवेक तमाईचिकर और ऐश्वर्या भट ने पुणे के पास पिंपरी में शादी कर की है।

Conservative community practice1

आपको बता दे कि कपल ने शादी के इन्विटेशन कार्ड पर भी वर्जिनिटी टेस्ट का विरोध किया था और लोगों ने शादी में शामिल होकर विरोध को मजबूत करने की अपील भी की थी। शादी में फिल्ममेकर नागराज मंजूले, शिवसेना के नेता और अन्य लोग शामिल हुए।

Conservative community practice229 साल के विवेक और 23 साल की ऐश्वर्या ने बीते हफ्ते 12 मई को शादी की है। उनकी सुरक्षा के लिए काफी संख्या में बाउंसर और पुलिसकर्मी मौजूद थे क्योंकि परंपरा का विरोध करने की वजह से बीते वक्त में विवेक पर कथित तौर से हमला भी हो चुका है। एक मीडिया वेबसाइट से बातचीत में विवेक ने कहा है कि वो जब 10 साल के थे तब उन्होंने देखा था कि उनकी एक कजन के साथ लोगों ने शादी के बाद मारपीट की।

Conservative community practice3

इसी वजह से उन्होंने वर्जिनिटी टेस्ट के खिलाफ अभियान शुरू करने का फैसला किया। इतना ही नहीं, उनके एक अंकल ने जब इसका विरोध किया तब उन्हें समुदाय से बहिष्कृत कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या को इसके लिए कन्विंस करने की जरूरत नहीं पड़ी, क्योंकि वह भी इस प्रथा के खिलाफ थी।

Conservative community practice4बता दे कि विवेक ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से पढ़ाई की है। विवेक वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर ‘स्टॉप द वी रिच्युअल’ नाम से पेज बनाकर लोगों को वर्जिनिटी टेस्ट के खिलाफ जागरुक कर रहे है। हालांकि कांजरभाट समाज इसके सख्त खिलाफ है।

Conservative community practice6

खबरों के के मुताबिक, कंजारभट समुदाय में सुहागरात के वक्त कमरे के बाहर पंचायत के लोग मौजूद होते हैं जो बेडशीट को देखकर ये तय करते हैं कि दुल्हन वर्जिन है या नहीं। अब कैंपेन चला रहे युवाओं का कहना है कि ये प्रथा गलत है, क्योंकि कई बार शादियों को एप्रूव करने के लिए घूस भी देनी पड़ती है।

ghus

युवाओं के अनुसार , ये कपल की प्राइवेसी को भी तोड़ना है, जहां कोई तीसरा उनके रिलेशनशिप को तय करता है। इसी कम्युनिटी की एक महिला प्रियंका ने कहा था कि अगर बेडशीट पर खून के धब्बे नहीं पाए जाते हैं तो ये मान लिया जाता है कि दुल्हन के पहले से रिलेशन रहे हैं। कई बार महिलाओं के साथ मारपीट भी की जाती है।

Conservative community practice5

पिछले साल 25 नवंबर को यरवदा के रहने वाले 21 साल सिद्धांत इंद्रकर ने जाति पंचायत की शिकायत पुलिस से भी की थी। सिद्धांत का कहना था कि उन्होंने तिंगरे नगर में पंचायत के कारनामे को कैमरे में रिकॉर्ड किया है जब वे एक कपल से शादी एप्रूव करने के लिए 10 हजार रुपये ले रहे थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।