1 अक्टूबर से देश में लागू हो जाएंगे ये नए नियम, आइए जानें इनके बारे में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

1 अक्टूबर से देश में लागू हो जाएंगे ये नए नियम, आइए जानें इनके बारे में

NULL

नई दिल्ली : इस बार एक अक्टूबर को कई तरह के बदलाव होने वाले हैं जिनका असर हमारी और आपकी जिंदगी पर जरूर पड़ेगा। एसबीआई में सेविंग बैंक अकाउंट को लेकर नया नियम लागू हो जाएगा। कॉल रेट को लेकर भी खुशखबरी है। इसके अलावा एसबीआई में जिन सहयोगी बैंकों का मर्जर हुआ है उनके चेक अगर आपके पास हैं तो यह खबर काम की है।

एसबीआई का सेविंग बैंक अकाउंट :

Rule1

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम चार्ज को घटा दिया है। अब 5 हजार की जगह कम से कम 3000 रुपये रखना होगा। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।

खाता बंद करने पर भी नहीं लगेगा पैसा :

Rule2

एसबीआई में अभी तक खाता बंद करने पर चार्ज लिया जाता था लेकिन अब 1 अक्टूबर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि यह सुविधा खाता खोलने के कम से कम 14 दिन तक और एक साल बाद ही खाता बंद करने पर मिलेगी. 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपये और जीएसटी लगेगा।

सहयोगी बैंकों के चेक नहीं करेंगे काम :

Rule3

एसबीआई की जिन सहयोगी बैंकों का मर्जर हुआ है तो उनका चेक 1 अक्टूबर से नहीं चलेगा।

सस्ती हो जाएंगी कॉल दरें :

Rule4

1 अक्टूबर से कॉल दरें सस्ती हो जाएंगी क्योंकि ट्राई 1 अक्टबर से इंटरकनेक्शन चार्जेस को घटा देगा। जिससे कॉल दरें सस्ती हो जाएंगी।

पुराने एमआरपी पर नहीं बिकेगा सामान :

Rule5

कोई भी दुकानदार अब पुराने एमआरपी पर सामान नहीं बेच पाएगा। 1 अक्टूबर से सभी दुकानदारों को नई एमआरपी के साथ ही सामान बेचना होगा। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि पुराने एमआरपी पर सामान बेचने की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।