तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं चलेगी धांधली, रेलवे ने फेक आईडी पर कसा शिकंजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तत्काल टिकट बुकिंग में नहीं चलेगी धांधली, रेलवे ने फेक आईडी पर कसा शिकंजा

रेलवे ने फेक आईडी पर कसा शिकंजा, टिकट बुकिंग होगी पारदर्शी

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में धांधली रोकने के लिए तकनीकी उपाय किए हैं। फर्जी आईडी से टिकट बुकिंग अब मुश्किल होगी। बॉट डिटेक्शन टूल्स के जरिए हजारों फेक अकाउंट्स बंद कर दिए गए हैं, जिससे यात्रियों को अधिक कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ी है।

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाली धांधली को रोकने के लिए तकनीक का सहारा लेते हुए सख्त कदम उठाए हैं। अब वेबसाइट पर बनाए गए फर्जी आईडी से टिकट बुक करना मुश्किल होगा। रेलवे ने बोट डिटेक्शन टूल्स के जरिए हजारों फेक अकाउंट्स की पहचान कर उन्हें बंद कर दिया है, जिससे आम यात्रियों को ज्यादा संख्या में कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ गई है। रेलवे बोर्ड के प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि समय-समय पर यह शिकायतें मिलती रही थीं कि कुछ एजेंट या लोग फर्जी आईडी बनाकर वेबसाइट पर गड़बड़ियां कर रहे हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे ने बॉट डिटेक्शन टूल्स लगाए हैं, जिससे फर्जी अकाउंट्स को पहचाना और बंद किया जा रहा है।

टिकट बुकिंग की क्षमता भी बढ़ी

टिकट बुकिंग की क्षमता भी बढ़ी

रेलवे ने टिकट बुकिंग को आधार से वेरिफाई करने की प्रक्रिया भी शुरू की है, जिससे केवल असली यात्रियों को ही टिकट मिल सके। साथ ही एक मिनट में बुकिंग करने की तकनीकी क्षमता को भी अपग्रेड किया गया है, जिससे बुकिंग प्रोसेस और तेज हो गई है। रेलवे ने यह भी पाया कि कुछ गैर-मान्यता प्राप्त एजेंट स्पेशल सॉफ्टवेयर की मदद से टिकट बुकिंग में हस्तक्षेप कर रहे थे। अब ऐसे मामलों की जांच की जा रही है और अनधिकृत माध्यमों से की जा रही बुकिंग को रोका जा रहा है।

Indian Railways की मदद से धर्मशाला से सही सलामत अपने घर पहुंची Preity Zinta, फैंस को दिया Update

कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ी

रेलवे अब प्रतिदिन करीब 16 लाख कन्फर्म टिकट जारी करने में सक्षम है। इनमें से करीब 13 लाख टिकट ई-टिकटिंग के माध्यम से बुक हो रहे हैं। रेलवे का लक्ष्य है कि सभी टिकट केवल वास्तविक यात्रियों को ही जारी किए जाएं, ताकि तत्काल बुकिंग के दौरान आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।