अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है : अमित शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है : अमित शाह

पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सांगठनिक चुनावों

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपना सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है और पार्टी अपने सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया आरंभ करेगी। इसी के साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी ने 303 सीटें जीत ली हों लेकिन अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है। 
बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अमित शाह ने यह बात कही। सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शाह के पार्टी अध्यक्ष बने रहने की संभावना है। पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया। 
1560429162 bhupendra yadav
शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाइयों के महासचिवों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने बैठक में शाह के दिए गए भाषण को साझा किया । यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि 2019 में 303 सीटें जीतने के बाद भी पार्टी अपने चुनावी प्रदर्शन के मामले में ऊंचाई तक नहीं पहुंच पायी है। 
भूपेंद्र यादव ने शाह को उद्धृत करते हुए कहा कि नए क्षेत्रों और समाज के विभिन्न धड़ों के बीच आगे पार्टी के विस्तार की जरूरत है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि बैठक के दौरान फैसला हुआ कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के सदस्यता अभियान का नेतृत्व करेंगे और चार अन्य नेता उनकी मदद करेंगे। 

ममता का 4 घंटे का अल्टीमेटम बेअसर, डॉक्टरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी

शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष हैं। भूपेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के 11 करोड़ सदस्य हैं और इसमें 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।