'प्रदेश में मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार' पश्चिम बंगाल में PM Modi की हुंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘प्रदेश में मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार’ पश्चिम बंगाल में PM Modi की हुंकार

टीएमसी सरकार पर पीएम मोदी का तीखा हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार को ‘निर्मम’ करार देते हुए कहा कि यह गरीबों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने अलीपुरद्वार में गैस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, जिससे लाखों घरों में सस्ती गैस पहुंचेगी। आयुष्मान योजना लागू न होने पर टीएमसी को दोषी ठहराया और शिक्षा व विकास में बाधा डालने का आरोप लगाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने टीएमसी को ‘निर्मम सरकार’ करार देते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों और आम लोगों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। पीएम मोदी ने यहां मंच से कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि ‘मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार।’

पीएम मोदी ने मुर्शिदाबाद और मालदा की घटनाओं का जिक्र करते हुए टीएमसी सरकार के समय में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। जनसभा के दौरान मंच से पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार और कूचबिहार में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इस परियोजना से 2.5 लाख से अधिक घरों में पाइपलाइन के जरिए सस्ती और सुरक्षित गैस आपूर्ति होगी। इससे न केवल सिलेंडर खरीदने की परेशानी खत्म होगी, बल्कि परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा भी मिलेगी। पीएम ने इसे सरकार की डोरस्टेप डिलीवरी का उदाहरण बताया।

आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है, जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग भी शामिल हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने इस योजना को लागू नहीं होने दिया, जिसके कारण राज्य के लोग इस लाभ से वंचित हैं। इसके अलावा, केंद्र सरकार की गरीबों को पक्का मकान देने की योजना का जिक्र करते हुए पीएम ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग गरीबों से ‘कट मनी’ वसूल रहे हैं, जिसके कारण लाखों परिवारों को घर नहीं मिल पा रहा।

पीएम ने विश्वकर्मा योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत देशभर में लाखों लोगों को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद दी जा रही है। लेकिन पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार ने आठ लाख आवेदनों को लटका रखा है, जिससे यह योजना भी यहां लागू नहीं हो पा रही। पीएम ने टीएमसी सरकार पर शिक्षकों और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि टीएमसी शासनकाल में हजारों शिक्षकों का भविष्य बर्बाद हुआ और लाखों बच्चों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया गया। पीएम ने टीएमसी पर अपनी गलतियां स्वीकार न करने और कोर्ट को दोषी ठहराने का भी आरोप लगाया।

पीएम ने कहा कि टीएमसी ने चाय बागान में काम करने वाले श्रमिकों को भी नहीं बख्शा। उनकी कमाई पर डाका डाला जा रहा है और दोषियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।पीएम ने कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की नींव है। केंद्र सरकार ने राज्य के विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनमें दुर्गापुर एक्सप्रेसवे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह का आधुनिकीकरण शामिल है। उन्होंने बताया कि 2014 में देश में 14 करोड़ से कम एलपीजी कनेक्शन थे, जो अब बढ़कर 31 करोड़ से अधिक हो गए हैं। गैस वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के साथ-साथ वितरकों की संख्या भी दोगुनी हो गई है।

टीएमसी सरकार पर पीएम मोदी का तीखा हमला

पीएम ने कहा कि विकसित भारत के लिए पश्चिम बंगाल का विकसित होना जरूरी है। इसके लिए बंगाल को ज्ञान और ‘मेक इन इंडिया’ का केंद्र बनाना होगा। केंद्र की भाजपा सरकार पूर्वोदय की नीति पर काम कर रही है और पिछले एक दशक में बंगाल के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। पीएम ने अलीपुरद्वार की सांस्कृतिक और भौगोलिक महत्ता का जिक्र करते हुए कहा कि यह क्षेत्र भूटान की सीमा, असम, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार के गौरव से जुड़ा है। उन्होंने बंगाल को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

बदल गया BSF जवान का ड्रेस, अब नए डिजिटल पैटर्न यूनिफार्म में दिखेंगे फ़ोर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।