संत कबीर की मजार पर CM योगी ने टोपी पहनने से किया इनकार, पीएम मोदी रखेंगे ‘संत कबीर अकादमी‘ की आधारशिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संत कबीर की मजार पर CM योगी ने टोपी पहनने से किया इनकार, पीएम मोदी रखेंगे ‘संत कबीर अकादमी‘ की आधारशिला

मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रचार की शुरूआत

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संतकबीर नगर स्थित कबीर की समाधि पर टोपी पहनने से इनकार कर दिया। दरअसल, आज पीएम मोदी यहां अपने दौरे के लिए आने वाले है। इसलिए योगी यहां की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। सीएम योगी इस दौरान संत कबीर की समाधि स्थल के पास भी पहुंचे। यहां एक खादिम ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, जिसे उन्होंने इनकार कर दिया। सीएम ने हाथा बढ़ाते हुए खादिम को ऐसा करने से रोक दिया।

मुख्यमंत्री योगी को टोपी की पेशकश करने वाले खादिम ने बताया कि सीएम ने उनसे कहा कि वह टोपी नहीं पहनते हैं। इसके बाद उन्होंने टोपी हटा ली। जानकारी के लिए बता दें कि योगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोपी पहनने से इनकार कर चुके हैं। पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में आज ‘संत कबीर अकादमी‘ की आधारशिला रखेंगे और मगहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी संत कबीर दास की 500वीं पुण्यतिथि पर उनकी परिनिर्वाण स्थली पर जाकर उनकी मजार पर चादर चढ़ाएंगे।

मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसे बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रचार की शुरूआत के रूप में देख रही है। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर साहब के 620वें प्राकट्य उत्सव आज पीएम नरेंद्र मोदी मगहर में कबीर की निर्वाण स्थली पहुंचेंगे है। पीएम मोदी आज 24 करोड़ की लागत से बनने वाले कबीर दास मगहर एकेडमी की आधारशिला रखेंगेहै। इसकी स्थापना से देश दुनिया से आने वाले कबीर प्रेमियों और शोधार्थियों के लिये कबीर के जीवन दर्शन को जानने और समझने में काफी मदद मिलेगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।