अगर आप चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो आपको इस चॉकलेट के बारे में जानना चाहेंगे। वैसे तो चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चा हो या बडा सबके मुंह में पानी आ जाता है। आए भी क्यों नहीं चॉकलेट होती ही इतनी स्वादिष्ट जो है। वैसे बाजार में चॉकलेट पांच-दस रुपए में मिल जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट की कीमत क्या हो सकती हैं। पुर्तगाल में दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट बनाई गई है। इसकी कीमत लाखों में है।
इस चॉकलेट को विशेष पैकेजिंग में बेचा जाएगा। लगभग उसी तरह जिस तरह बाजार में ज्वैलरी बेची जाती है। ग्लोरियस चॉकलेट यूनाइटेड अरब अमीरात, रूस, अंगोला और अर्जेंटीना में भेजी जाएगी। इस चॉकलेट को गिनीज बुक ऑफ रिकॉड्र्स में सबसे महंगी चॉकलेट होने का सर्टिफिकेट दिया गया है।
इस इंटरनेशनल चॉकलेट फेस्टिवल ऑफ ओबिडोस में सबसे कीमती व अद्भुत चॉकलेट बोनबोन का प्रदर्शन किया गया । इस यूनीक चॉकलेट की मूल्य 7728 यूरो यानि 6 लाख 18 हजार 400 रुपए है । इस चॉकलेट पर सोने की पालिश की गई है । बोनबोन चॉकलेट इक्वेटोरियल ब्लेक वाल्रोह्ना चॉकेलट, सेफोर्न फ्लेमेंट्स, पेरीगोर्ड व्हाइट टर्फल ऑयल, मेडागास्कर वनीला, गोल्ड फ्लैक्स आदि कई तत्वों से मिलाकर तैयार की गई है ।
बोनबोन चॉकलेटियर के डेनियल गोम्स ने बताया कि यह एक ऐसा उत्पाद है, जिसमें हमने सबसे महंगी सामग्री का इस्तेमाल किया है व इस चॉकलेट को बनाने में लगभग एक साल का समय लगा है । तब जाकर यह चॉकलेट लग्जरी मार्केट के लिए तैयार हुई है । इस चॉकलेट को ‘ग्लोरियस’ नाम दिया गया है । इस चॉकलेट के 1000 पीस तैयार किए गए हैं ।
आकार में यह चॉकलेट एकदम हीरे की तरह दिखती है । चॉकलेट फेयर में आए दर्शकों ने इसे फ्री में टेस्ट किया व बहुत ज्यादा तरीफ भी की । यह चॉकलेट कई तरह की चीजों को मिलाकर बनाई गई है । इस पर 23 कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है । इडिबल गोल्ड लगी इस चॉकलेट को सरलता से खाया जा सकता है । यह चॉकलेट 1000 बॉनबॉन चॉकलेट का लिमिटेड एडिशन है ।
इस चॉकलेट को विशेष पैकेजिंग में बेचा जाएगा । लगभग उसी तरह जिस तरह मार्केट में ज्वैलरी बेची जाती है । इसकी पैकेजिंग में सोने के रिबन का एक हैंडल भी होगा । साथ ही वुडन बेस होगा व इस पर क्रिस्टल व मोतियों से इसका नाम रेखांकित होगा । ग्लोरियस चॉकलेट यूनाइटेड अरब अमीरात, रूस, अंगोला व अर्जेंटीना में भेजी जाएगी ।
गोम्स ने बताया, संसार की सबसे महंगी यह बोनबोन ओबिडोस में सुरक्षाकर्मियों के बीच स्कल्पचर टेंट में प्रदर्शित की जाएगी, लेकिन वास्तव में यह किसी गुप्त स्थान प्रदर्शित होगी । कहां इसे अभी गुप्त रखा गया है । दिलचस्प बात है कि जब तक यह चॉकलेट ग्राहक के घर तक नहीं पहुंच जाती तब तक उसे सुरक्षा मिलती रहेगी । यानी उसे ग्राहक के घर तक पहुंचाना भी सुरक्षाकर्मियों की ही जिम्मेदारी होगी । हीरे के आकार की यह चॉकलेट हर आदमी के बजट में शामिल नहीं होगी ।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।